29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराध के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार

एक लैपटॉप, चार मोबाइल, 15 हजार रुपये नकद बरामद अहिल्यापुर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को बाकीकला से पकड़ा गिरिडीह : साइबर अपराध के आरोप में अहिल्यापुर पुलिस ने दो सगे भाई को बाकीकला से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये युवकों के पास से चार मोबाइल, एक लैपटॉप, एक कॉपी व 15 हजार रुपये […]

एक लैपटॉप, चार मोबाइल, 15 हजार रुपये नकद बरामद
अहिल्यापुर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को बाकीकला से पकड़ा
गिरिडीह : साइबर अपराध के आरोप में अहिल्यापुर पुलिस ने दो सगे भाई को बाकीकला से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये युवकों के पास से चार मोबाइल, एक लैपटॉप, एक कॉपी व 15 हजार रुपये नकद बरामद किया है. पकड़ा गया दोनों युवक थाना क्षेत्र के बाकीकला निवासी मो. आरिफ व परवेज अंसारी है.
इस संबंध में अहिल्यापुर थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को गुप्त सूचना मिली थी कि बाकीकला स्थित एक घर के पीछे कुछ युवक बैठे हुए हैं और फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को मोबाइल के माध्यम से ठगने का काम कर रहे हैं. मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी गयी और टीम का गठन किया गया. टीम में एएसआइ सुनील टोप्पो समेत कई जवानों को शामिल किया गया और छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में असतुल मियां के पुत्र आरिफ व परवेज को गिरफ्तार किया गया.कॉपी में है ठगी का खाका : थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक पिछले कई माह से ठगी का काम कर रहे हैं.
इन लोगों के पास जो कॉपी मिली है, उसमें सौ से अधिक बैंक खातों का नंबर, एटीएम का नंबर, पिन नंबर समेत कई आंकड़े दर्ज हैं. इन आंकड़ाें को खंगालने का काम किया जा रहा है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि जिन लोगों का बैंक खाता नंबर इसमें दर्ज है, उनसे कब ठगी की गयी है.
इसके अलावा जो लैपटॉप मिला है, उसे भी खोलने का प्रयास किया जा रहा है.युवकों ने स्वीकारी अपनी संलिप्तता : थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ने युवकों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि दोनों फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को ठगते थे.
इसके अलावा एक बैंक पासबुक भी मिला है जो मो. आरिफ के नाम पर है. बैंक पासबुक का डिटेल भी निकाला जा रहा है. साथ ही जब्त मोबाइल का भी डिटेल निकालने में टेक्निकल सेल जुटा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें