28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां स्वच्छता, वहां ईश्वर का वास

स्वच्छता अभियान को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. गुरुवार को जिला की 12 पंचायतों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया. गिरिडीह : जहां स्वच्छता है वहां ईश्वर का वास होता है. गांव में आने वाले किसी भी पर्व-त्योहार में सबसे पहले साफ-सफाई की जाती है. स्वच्छता के बाद ही पूजा की जाती है. […]

स्वच्छता अभियान को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. गुरुवार को जिला की 12 पंचायतों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया.
गिरिडीह : जहां स्वच्छता है वहां ईश्वर का वास होता है. गांव में आने वाले किसी भी पर्व-त्योहार में सबसे पहले साफ-सफाई की जाती है. स्वच्छता के बाद ही पूजा की जाती है. शौचालय को साफ रखकर स्वच्छता का परिचय दें.
उक्त बातें डीडीसी किरण कुमारी पासी ने कही. वह गुरुवार को गिरिडीह सदर की सिहोडीह पंचायत में आयोजित ओडीएफ उत्सव को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने सभी महिला व पुरुषों से खुले में शौच नहीं करने का संकल्प हाथ उठाकर दिलाया. मौके पर नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि सिहोडीह पंचायत ओडीएफ हो गया है.
अब हर लोगों की जिम्मेवारी बनती है कि वह शौचालय का इश्तेमाल करें. बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुखिया सह बेंगाबाद बीस सूत्री अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा और हरिला पंचायत के मुखिया मुन्ना सिंह ने भी लोगों को प्रेरित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुखिया संदीप शर्मा ने कहा कि सिहोडीह पंचायत में कुल 521 शौचालय का निर्माण किया गया है. अब सभी परिवार को शौचालय मिल गया है.
लोग खुले में शौच न जायें. गौरव यात्रा में सिहोडीह पंचायत की आबा सेविकाओं को हैंडवाश दिया गया. इस दौरान मुखिया ने डीडीसी समेत मंचासीन सभी अतिथियों को शाॅल भेंटकर सम्मानित किया . बालक शिवम कुमार के संबोधन से डीडीसी काफी प्रभावित हुईं और उसका सम्मान भी किया गया. मौके पर कला संगम और आइना के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को शौचालय के लिए प्रेरित किया. समारोह में जिप सदस्य प्रमिला मेहरा, विधायक प्रतिनिधि अनुप सिन्हा, भाजपा नेत्री संजू देवी, मुखिया छक्कू साव, अशोक यादव, भारती देवी, सरिता देवी, पूनम देवी, कंचन देवी, केदार वर्मा, मो अली रजा, अजीत स्वर्णकार और आशा देवी मौजूद थीं.
ये पंचायत हुईं ओडीएफ : सदर प्रखंड की सिहोडीह और पतरोडीह तथा गावां प्रखंड के पसनौर, अमतरो, सांख, बादीडीह, गदर, पिहरा पश्चिमी, निमाडीह एवं जमडार और डुमरी प्रखंड की जामतारा तथा अतकी पंचायत को गुरुवार को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें