Advertisement
दहेज लेनेवालों का सामाजिक बहिष्कार हो
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का प्रमंडलीय अधिवेशन सह चिंतन शिविर गढ़वा : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का रविवार को पलामू प्रमंडलीय अधिवेशन सह चिंतन शिविर का आयोजन किया गया़ कायस्थ महासभा की गढ़वा जिला इकाई के तत्वावधान में सहिजना अखौरी मार्ग स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में इस अधिवेशन सह चिंतन शिविर का उदघाटन मुख्य […]
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का प्रमंडलीय अधिवेशन सह चिंतन शिविर
गढ़वा : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का रविवार को पलामू प्रमंडलीय अधिवेशन सह चिंतन शिविर का आयोजन किया गया़ कायस्थ महासभा की गढ़वा जिला इकाई के तत्वावधान में सहिजना अखौरी मार्ग स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में इस अधिवेशन सह चिंतन शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि पीडीजे पंकज श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक आलोक, महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री निर्मल शंकर, प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा व प्रदेश संगठन मंत्री डॉ एके लाल ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना व आरती से की गयी.
इस मौके पर पीडीजे पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि समाज द्वारा इस अधिवेशन में स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व दहेज के विषय में किये जा रहे चिंतन काफी सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि दहेज समाज के लिए एक अभिशाप है़ हमें दहेज लेनेवाले लोगों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाने व नियमित गतिविधि के लिए कोष संग्रह करने पर बल दिया़
इस दिशा में गढ़वा जिला इकाई द्वारा किये जा रहे प्रयासों की उन्होंने सराहना की़ इस अवसर पर एसपी आलोक ने कहा कि कायस्थ समाज में सबसे अधिक दहेज है़ इसके लिए यह समाज राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित है़ हमें दहेजमुक्त समाज बनाने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उनके पिता अनुमंडल पदाधिकारी थे़
उन्होंने हम दोनों भाइयों की शादी बिना दहेज के की थी़ इसी तरह अन्य लोगों को भी समाज के लिए उदाहरण बनने की जरूरत है़ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर एसपी ने कहा कि उनकी एकलौती बेटी है, जोइस समय नौवीं कक्षा की छात्रा है़ उन्हें यह संयोग से बेटी नहीं हुआ़ बल्कि इसके लिए उन्होंने भगवान से मन्नत मांगी थी़
एसपी आलोक ने कहा कि पुरुष से अधिक महिलाओं की ही तमन्ना होती है कि उनका पहला संतान बेटा होता़ उन्होंने अभिभावक द्वारा लड़का-लड़की में भेदभाव पर भी चर्चा करते हुए कहा कि बेटियों को आज भी समाज में स्वतंत्रता नहीं है़ उनको दोयम दर्जे के निगाह से देखा जाता है़, जबकि बेटी शादी के बाद भी घर से जुड़ी होती है़ लेकिन बेटी शादी के बाद मां-बाप से अक्सर दूरी बना लेता है़ इस मौके पर वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि उनके ट्रस्ट द्वारा शुरू से ही सामूहिक विवाह कर दहेज प्रथा को समाप्त करने का प्रयास किया जाता रहा है़ उन्होंने भी कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की़
महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री निर्मल शंकर श्रीवास्तव ने समाज के सभी कार्यों के लिए संगठन की मजबूती व सक्रियता को एकमात्र महामंत्र बताया. प्रदेश अध्यक्ष ने विकेंद्रित व्यवस्था कर संगठन को सुदृढ़ किए जाने की बात कही. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री हितेंद्र सिन्हा, डॉ एके लाल, प्रदेश सचिव प्रेम श्रीवास्तव, पलामू जिलाध्यक्ष स्नेह रंजन श्रीवास्तव, अभय कुमार श्रीवास्तव,पूर्व जिला जज सुधीर कुमार सिन्हा, मिथिलेश सिन्हा आदि ने भी विचार व्यक्त किये़ अधिवेशन की अध्यक्षता व स्वागत गढ़वा जिलाध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा ऊर्फ बुल्लू बाबू ने की़ प्रियरंजन सिन्हा ने बेटी बचाओ से संबंधित गीत प्रस्तुत कर सबको प्रभावित किया़ इस मौके पर समाज में विशिष्ट योगदान देनेवाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया़
अधिवेशन में जिला महासचिव लता वर्मा, आनंद सिन्हा, दिवाकर सिन्हा, सुनीता सिन्हा, अंकेश नारायण, कमल किशोर, रामचंद्र राम, सुबोध कुमार वर्मा, सुधीर वर्मा, धरनीधर प्रसाद, सुधीर प्रसाद, मदन मोहन प्रसाद, रामचंद्र लाल, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मधु श्रीवास्तव, चंदा सिन्हा, विमला श्रीवास्तव सहित काफी लोग उपस्थित थे़ कार्यक्रम का संचालन सियाराम प्रसाद सिन्हा ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement