17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां सिर्फ भाड़े के लोग दिख रहे हैं, किसान हैं ही नहीं

गढ़वा : राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय शनिवार को गढ़वा में किसान पंचायत एवं खाद्य खरीद की समीक्षा करने के दौरान किसानों की उपस्थिति नहीं होने पर जिला प्रशासन पर भड़क उठे. उन्होंने जिला प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे किसानों की स्थिति की समीक्षा करने आये हुए हैं, लेकिन […]

गढ़वा : राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय शनिवार को गढ़वा में किसान पंचायत एवं खाद्य खरीद की समीक्षा करने के दौरान किसानों की उपस्थिति नहीं होने पर जिला प्रशासन पर भड़क उठे. उन्होंने जिला प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे किसानों की स्थिति की समीक्षा करने आये हुए हैं, लेकिन यहां किसान की बजाय सिर्फ बिचौलिये दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि भीड़ जुटाने के लिये लोगों को लाया गया है़ विदित हो कि शनिवार को नगरउंटारी में समीक्षा बैठक के पश्चात मंत्री सरयू राय स्थानीय वन विभाग के सामुदायिक भवन में किसानों की समीक्षा बैठक कर रहे थे़ इस दौरान उन्हें बताया गया कि गढ़वा जिले में धान बिक्री के लिये चार हजार किसानों ने पंजीयन कराया था़ लेकिन अभी तक मात्र 1900 किसान ही धान बिक्री कर पाये हैं. 2100 किसानों का धान अभी तक नहीं बेचा जा सका है़
इस पर जब उन्होंने जिला प्रशासन से जानना चाहा तो इस बीच में किसान की ओर से अरविंद धरदूबे और मुरली श्याम तिवारी ने बताया कि उन्हें धान बेचने में कोई असुविधा नहीं हुई है़ सामुदायिक भवन में करीब 200 लोग उपस्थित थे़ जब उन्होंने किसानों से धान विक्रय एवं खाद्य खरीद के विषय में हाथ उठाकर जानकारी लेना चाहे तो मात्र पांच-छह लोगों ने ही हाथ उठाये़ इस पर मंत्री राय भड़क गये़
उन्होंने कहा कि यह समीक्षा बैठक नहीं है क्योंकि इसमें सिर्फ भाड़े के लोग दिख रहे हैं, किसान है ही नहीं. उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जतायी कि धान विक्रय के लिये मार्च महीने तक का ही समय था़, जबकि भवनाथपुर में 11 अप्रैल को धान क्रय केंद्र खोला गया है़ उन्होंने एफसीआइ के प्रमंडलीय पदाधिकारी अमिताभ कुमार को इस बात को लेकर फटकार लगायी़ उन्होंने इस पर भी नाराजगी जतायी कि रंका में अभी तक धान क्रय नहीं हो पा रहा है टड़हे गांव के किसान जनवरी में ही पंजीयन कराकर रखे हुए हैं. लेकिन अभीतक उनकी धान का क्रय नहीं हुआ है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें