Advertisement
सिविल सेवा दिवस मनाया गया
गढ़वा : सिविल सेवा दिवस के मौके पर गुरुवार को दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी़ इसके तहत समाहरणालय के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने दिल्ली में ह्यूमन कैप्टल मैनेजमेंट क्रिएटिंग वैल्यू पर आयोजित कार्यशाला का सीधा प्रसारण देखा़ समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में इसके लिए प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गयी थी़ अधिकारियों ने […]
गढ़वा : सिविल सेवा दिवस के मौके पर गुरुवार को दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी़ इसके तहत समाहरणालय के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने दिल्ली में ह्यूमन कैप्टल मैनेजमेंट क्रिएटिंग वैल्यू पर आयोजित कार्यशाला का सीधा प्रसारण देखा़ समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में इसके लिए प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गयी थी़ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम के तहत गृहमंत्री राजनाथ सिंह व विभागीय सचिव का उदबोधन सुना तथा उस अनुसार कार्य करने का संकल्प लिया़ दूसरे दिन शुक्रवार को दिल्ली में ही उक्त विषय पर आयोजित कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदबोधन होगा़
इसका सीधा प्रसारण भी कांफ्रेंस हॉल में किया जायेगा़ इस अवसर पर सामान्य शाखा प्रभारी लक्ष्मी नारायण किशोर, जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी शालिनी विजय, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, इ-डिस्ट्रिक मैनेजर, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
लिपिक का स्थानांतरण : गढ़वा. उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बड़गड़ प्रखंड कार्यालय के लिपिक रामनुज शुक्ला का स्थानांतरण रमना के लिए कर दिया है़ वहीं रमना प्रखंड कार्यालय के लिपिक विमल कच्छप को बड़गड़ स्थानांतरित किया गया है़ प्रशासनिक दृष्टिकोण से उपायुक्त ने यह कार्रवाई की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement