विशुनपुरा (गढ़वा). गढ़वा जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सारो गांव में सोमवार की रात पुलिस की वरदी पहने अपराधियों ने करीब एक दर्जन ग्रामीणों की पिटाई की. अपराधियों ने मजदूर मंसूर अंसारी को घर से उठा ले गये. इसके बाद जम कर उसकी पिटाई की और सड़क पर छोड़ चले गये. इस दौरान अपराधियों ने ग्रामीणों को धमकी देते हुए कहा कि ठेकेदारी समेत कोई भी सरकारी योजना में उन्हें कमीशन चाहिए. या तो कमीशन दो, नहीं तो हथियार खरीद कर दो, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो. मंसूर को मेदिनीनगर अस्पताल में भरती कराया गया है़ एसपी आलोक गांव पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्हें भयभीत होने की जरूरत नहीं है़
सभी अपराधी शीघ्र गिरफ्तार किये जायेंगे़
जिप सदस्य को खोज रहे थे अपराधी : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सभी लोग हथियारों से लैस थे और पुलिस की वरदी में थे . सबसे पहले वे पतिहारी गांव में गये और जिप सदस्य नसीबा बीबी से उनके पति ऐनुल अंसारी के बारे में पूछा. इसके बाद घर में घुस कर उन्होंने ऐनुल को खोजा़ जब वे नहीं मिले तो गुस्से में उन लोगों ने ऐनुल के पोता औरंगजेब अंसारी की पिटाई की. इसके बाद वे सभी सारो गांव निवासी मंसूर अंसारी के घर पहुंचे़ इस बीच रास्ते में जो भी ग्रामीण मिला, उसकी पिटाई करने लगे. उनकी पिटाई से त्यागी कोरवा, कमरू अंसारी, सागिर अंसारी, गुड्डू बियार, युसूफ अंसारी घायल हो गये. इसके बाद मंसूर को घर से उठा ले गये.