गढ़वा : जिले के धुरकी प्रखंड की मिरचईया पंचायत के टीटीदीरी गांव के ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के तहत चयनित स्थल से हटकर संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कराये जाने की शिकायत उपायुक्त गढ़वा एवं धुरकी बीडीओ से की है़ धुरकी बीडीओ को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि टाटीदीरी हरिजन टोला में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत हरिजन टोला में सड़क निर्माण की स्वीकृति विभाग द्वारा प्रदान की गयी है़ लेकिन संवेदक के द्वारा उक्त सड़क का निर्माण हरिजन टोला में न कराकर दूसरे स्थान पर किया जा रहा है़ ग्रामीणों ने कहा कि हरिजन आदिवासी बहुल 150 घरों से होकर उक्त सड़क गुजरता है,
जो काफी जर्जर हो चुका है़ लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण उनके टोले की जगह दूसरे जगह पर सड़क बनाया जा रहा है़ ग्रामीणों ने उपायुक्त से तत्काल दूसरे जगह पर बनाये जा रहे सड़क निर्माण कार्य को रोकने तथा चयनित स्थल पर सड़क निर्माण कराने की मांग की है़ ग्रामीणों ने कहा है कि उक्त सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा दो दिन पूर्व छह अप्रैल को किया गया है़ उक्त शिलापट्ट में स्पष्ट वर्णित है कि हरिजन टोला में सड़क निर्माण होगा़ मांग करनेवालों में राजीव रंजन कुमार, सुशील कुमार, सच्चिदानंद, संजय कुमार, लक्ष्मण राम, बीडीसी लीलावती देवी, चंदन कुमार, सुदीप कुमार, सुनीता देवी, कुलदीप राम, रीना देवी, सीमा देवी, रूपा देवी सहित 100 ग्रामीणों के नाम शामिल है.