टेंडर हर्ट्स स्कूल में महिला एसेंबली का आयोजन
गढ़वा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन संस्कृति मंच एवं टेंडर हर्ट्स स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में महिला एसेंबली का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करनेवाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज आजादी के छह दशक गुजर गये, लेकिन महिलाएं अपने अधिकारों के लिए जूझ रही हैं. समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं ने आगे बढ़ कर अपना परचम लहराया है.
बावजूद आज देश के सबसे बड़े सदन में 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही जा रही है, जबकि महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण की आवश्यकता है. वक्ताओं ने कहा कि इस महिला दिवस को संयुक्त राष्ट्रसंघ ने महिलाओं की बराबरी व सबकी प्रगति का सार दिया है. आज संकल्प लेने की जरूरत है कि आधी आबादी वास्तविक एवं चिरंतन हो. इस अवसर पर डॉ मिथिला सिंह, शिक्षिका कल्पना द्विवेदी, जिप सदस्य सुषमा मेहता, छात्रवास अधीक्षक डॉ सुनीता सिंह, डॉ उमेश्वरी कुमारी एवं सहिया संघ की जिलाध्यक्ष संयोगिता देवी ने विचार व्यक्त किये. कार्यक्र म का संचालन टेंडर हर्ट्स के निदेशक एसएन पाठक ने किया.इस मौके पर ज्योति सिन्हा, नीतू केसरी, बबिता सिंह, देवकृति टोप्पो, अनामिका कुमारी, मुक्ति लता, मुमताज, जयप्रकाश, सीमा मिंज आदि उपस्थित थे.
परिचर्चा का आयोजन : गढ़वा. महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय ज्ञान निके तन स्कूल के सभागार में परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने छात्रओं को प्रगति के मार्ग पर निरंतर बढ़ने की सीख दी. उन्होंने कहा कि यदि हौसला बुलंद है, तो गरीबी प्रगति के मार्ग मे बाधक बन सकती. विद्यालय के निदेशक मदन केसरी ने कहा कि संघर्ष से ही शीर्ष तक पहुंचने तथा अधिकार के लिए महिलाओं को आगे आने की बात कही. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य बसंत ठाकुर ने किया. इस मौके पर शिक्षक शारदानंद उपाध्याय, विनय दूबे, संतोष कुमार, उदय प्रकाश, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, मीरा यादव, श्रुति केसरी आदि उपस्थित थे.