29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में नहीं आये अधिकारी, दी चेतावनी

भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बीस सूत्री अध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने कहा कि जो भी अधिकारी अगली बार से बैठक में नहीं आयेंगे उनकी हाजरी काटी जायेगी और उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए गढ़वा उपायुक्त को पत्र लिखा जायेगा. श्री सिंह बिजली […]

भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बीस सूत्री अध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने कहा कि जो भी अधिकारी अगली बार से बैठक में नहीं आयेंगे उनकी हाजरी काटी जायेगी और उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए गढ़वा उपायुक्त को पत्र लिखा जायेगा. श्री सिंह बिजली विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठक में तैयारी के साथ आयें और सदस्यों के प्रश्नों का सही-सही जवाब दें. विकास कार्यों में अधिकारियों का संतोषजनक सहयोग मिलना चाहिए.
बैठक में बीडीओ विशाल कुमार ने पेयजल विभाग के कनीय अभियंता को प्रखंड मुख्यालय परिसर में पेय जलापूर्ति की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. गर्मी के दिनों में टंकी से पानी सप्लाई करने के बजाये धनीमंडरा और अरसली दक्षिणी में पानी टंकी बनाकर पेय जलापूर्ति बहाल करने की बात विभाग जेई ने कही. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आषुतोश सिंह ने कहा कि इन दिनों बच्चों को जहरीला टीका लगाये जाने का अफवाह फैली हुई है, इस तरह के कोई भी टीका पूरे झारखंड में कहीं भी नहीं दिया जा रहा है.
दो अप्रैल से पल्स पोलियो का टीका लगाया जायेगा जिसमें आमलोगों का सहयोग जरूरी है. समिति के सदस्यों ने आपूर्ति विभाग पर कई तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि राशन डीलर हर कार्ड पर दो-तीन किलो अनाज कम देते हैं. संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक कई जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड तक नहीं बना है.
कई लोगों के राशनकार्ड में गलत मोबाइल तथा आधार नंबर अंकित होने वैसे लाभुक अपने हक से वंचित हो रहे हैं. इस पर एमओ अनिल कुमार ने इसमें सुधार करने की आश्वासन दिया़ बैठक में उपाध्यक्ष इंद्रदेव यादव, बीपीओ पूनमश्री, जेई रायमंड हांसदा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय यादव, मुखिया गोपाल यादव समेंत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें