92 लाख की लागत से बनना है सामुदायिक शौचालय सह कौशल विकास केंद्र
एक तरफ मंत्री को आमंत्रण पत्र भेजा, दूसरी ओर पांच दिन पहले दूसरा शिलापट्ट बनाकर नगर अध्यक्ष ने कर दिया शिलान्यास
मझिअांव : मझिआंव नगर पंचायत के समीप 92 लाख की लागत से बननेवाले सामुदायिक शौचालय सह कौशल विकाश केंद्र का शिलान्यास नहीं हो सका. यह शिलान्यास राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा किया जाना था. इसके लिये मझिआंव नगर पंचायत कार्यालय से पत्रांक 97 दिनांक 16 मार्च 2017 के पत्र के माध्यम से मंत्री श्री चंद्रवंशी को 22 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे शिलान्यास के लिये अनुरोध पत्र दिया गया था़ इसके लिये शिलापट्ट भी लग चुका था़, लेकिन उल्लेखनीय बात यह है कि इधर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मंत्री को 22 मार्च को शिलान्यास को पत्र भेजा गया और इसके दूसरे ही दिन 17 मार्च को नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने अलग से एक शिलापट्ट बनवाकर उक्त योजना का शिलान्यास कर दिया़
22 मार्च को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री चंद्रवंशी को जब सामुदायिक शौचालय सह कौशल विकास केंद्र के शिलान्यास करने की बात कही गयी, तो उन्होंने यह कहकर वहां से अगले कार्यक्रम के लिये आगे बढ़ गये कि जब उसका एक बार शिलान्यास हो गया है, तो फिर दुबारा करने का कोई औचित्य नहीं है़ यह पूरी जनता जानती है कि सारा विकास कार्य उनकी सरकार द्वारा किये जा रहे हैं.
मुझे जानकारी नहीं थी: अध्यक्ष
नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने कहा कि उन्हें मंत्री द्वारा सामुदायिक शौचालय सह कौशल विकास केंद्र के शिलान्यास किये जाने की जानकारी नहीं दी गयी थी़ उन्होंने इसके लिये कार्यपालक पदाधिकारी पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुये कहा कि एक तरफ उन्होंने मंत्री जी को शिलान्यास के लिये निमंत्रण भेज दिया और दूसरी ओर उनसे भी शिलान्यास करा लिया़ इसके लिये कार्यपालक पदाधिकारी जिम्मेवार हैं.
प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ : चंचल दुबे
मंत्री के प्रतिनिधि सह भाजपा नेता चंचल दूबे ने कहा कि इस मामले में प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है़ जब 17 मार्च को ही शिलान्यास करा लिया गया तो फिर मंत्री को निमंत्रण पत्र भेजने का क्या औचित्य था़ उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज शिलान्यास का निमंत्रण देकर कार्यपालक पदाधिकारी स्वयं गायब हो गये़ इससे उनकी मंशा का स्पष्ट पता चलता है़
मौखिक आदेश नहीं चलता : कार्यपालक पदाधिकारी
मझिआंव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कमल किशोर सिंह ने कहा कि सरकारी कार्य में मौखिक आदेश नहीं चलता है़ उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री जी को 22 मार्च को शिलान्यास करने के लिये निमंत्रण दिया था़