23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्र का ग्रामीणों ने काम रोका

खरौंधी : प्रखंड के खरौंधी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय खरौंधी के परिसर में दर्जी टोला का बन रहे आंगनवाडी केंद्र के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने विरोध कर बंद करा दिया है़ समाचार के अनुसार पूर्व में दर्जी टोला स्थित तिलेश्वरी देवी के मकान में आंगनवाड़ी केंद्र चल रहा था. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण […]

खरौंधी : प्रखंड के खरौंधी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय खरौंधी के परिसर में दर्जी टोला का बन रहे आंगनवाडी केंद्र के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने विरोध कर बंद करा दिया है़ समाचार के अनुसार पूर्व में दर्जी टोला स्थित तिलेश्वरी देवी के मकान में आंगनवाड़ी केंद्र चल रहा था. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण केंद्र का भवन दर्जी टोला से लगभग एक किलोमीटर दूर मध्य विद्यालय खरौंधी के परिसर में कराने की सूची निकाल दी गयी थी, जिसका निर्माण मेठ माया देवी करा रही है.
वहीं मध्य विद्यालय खरौंधी के प्रांगण में अन्य आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है, जिसका भवन भी पहले से बना हुआ है. स्थानीय ग्रामीण वार्ड सदस्य करीमन राम, एसएमसी सदस्य इस्लाम अंसारी, विनय चंद्रवंशी, रामकेस राम,नारायण राम समाजसेवी, परीखा राम, रमेश राम आदि ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर विरोध जताते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र उनके टोला से बहुत दूर बन रहा है़
इसका निर्माण दूसरे के नाम पर विधायक प्रतिनिधि उपेन्द्र दास करा रहे हैं. दूरी के कारण हमारे बच्चे तथा गर्भवती महिलाएं इतना दूर चलकर सरकार द्वारा मिलने वाला लाभ नही ले पायेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी हाल में आंगनवाड़ी केंद्र दर्जी टोला में ही बनना चाहिए, नहीं तो वे सभी ग्रामीण आंदोलन करने पर विवश होंगे. इस संबंध मे बीडीओ राजेश कुमार डुंगडुंग ने बताया कि बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा स्थल का चयन विद्यालय में ही किया गया है. अगर ग्रामीण विरोध से संबंधित आवेदन देते है, तो इसकी जांच की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें