Advertisement
50 लाख रिकवरी का निर्देश
एक सप्ताह के अंदर सभी दोषी पक्षों पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव जिले के 13 प्रखंड के 13 पंचायतों में एक साथ की गयी मनरेगा कार्यों की जन सुनवाई गढ़वा : मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के 13 प्रखंड के 13 पंचायतों में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस […]
एक सप्ताह के अंदर सभी दोषी पक्षों पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव
जिले के 13 प्रखंड के 13 पंचायतों में एक साथ की गयी मनरेगा कार्यों की जन सुनवाई
गढ़वा : मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के 13 प्रखंड के 13 पंचायतों में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस जन सुनवाई में मनरेगा के तहत साल 2015-16 एवं 2016-17 में किये गये कार्यों के सामाजिकअंकेक्षण की रिपोर्ट रखी गयी़ समाचार के अनुसार सभी जन सुनवाई के दौरान भारी गड़बड़ी की बात निकलकर सामने आयी़
करीब 50 लाख रुपये रिकवरी का प्रस्ताव जन सुनवाई जूरी ने पारित किया़ इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को एक सप्ताह का समय देते हुए राशि की रिकवरी कर उसे सरकारी खाता में जमा करने को कहा गया़ साथ ही इसमें दोषी लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों को दिये गये़ सर्वाधिक राशि रिकवरी का मामला कांडी प्रखंड से आया है़ यहां करीब 12 लाख रूपये की फर्जी निकासी का मामला पकड़ में आने के बाद उसे जूरी मंडल ने इसकी रिकवरी करने के निर्देश बीपीओ को दिये हैं. साथ ही सभी योजनाओं की फर्जी निकासी के दोषी लोगों पर कार्रवाई का भी प्रस्ताव पारित किया गया़ इसी तरह भवनाथपुर से दो लाख रूपये रिकवरी के निर्देश दिये गये हैं. इसके अतिरिक्त भवनाथपुर, विशुनपुरा, डंडा, गढ़वा, केतार, मेराल, नगरउंटारी, रमना, रंका, सगमा, भंडरिया एवं मझिआंव में भी आज जन सुनवाई हुयी़ जन सुनवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी़ साथ ही जिले से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी भी वहां मौजूद थे़ जन सुनवाई के पूर्व करीब एक सप्ताह तक रांची से आयी टीम ने संबंधित पंचायत में मनरेगा कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया है़
जॉब कार्ड के लिए 149 आवेदन आये
मझिआंव. बरडीहा प्रखंड के सलगा पंचायत में मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें नये जॉब कार्ड बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा 149 आवेदन दिये गये़
इस दौरान बीडीओ सुदर्श मुर्मू ने ग्रामीणों को मनरेगा से संबंधित जानकारी दी़ साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के आवेदन को लिया़ जन सुनावई के दौरान मुखिया गुड़िया देवी, उप मुखिया कृष्णा यादव, वार्ड सदस्य अवधेश पासवान, दीपक सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement