25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने ली पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हत्या के संकेत नहीं

प्रेमी मनीष अग्रवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी. छात्र संगठन कर रहे हैं आंदोलन, अल्बर्ट एक्का चौक पर किया प्रदर्शन रांची : लालपुर थाना की पुलिस ने सोमवार को छात्रा इच्छिता का पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इच्छिता की मौत को असमान्य बताया गया है. गले व दोनों हाथ के […]

प्रेमी मनीष अग्रवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी.
छात्र संगठन कर रहे हैं आंदोलन, अल्बर्ट एक्का चौक पर किया प्रदर्शन
रांची : लालपुर थाना की पुलिस ने सोमवार को छात्रा इच्छिता का पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इच्छिता की मौत को असमान्य बताया गया है. गले व दोनों हाथ के हथेली (हाइपोथिनार) में निशान मिले हैं. गले का निशान एक्सफिशिया (वी आकार) का है. शरीर के किसी अन्य हिस्से में जख्म के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस जिस वक्त रिम्स में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ले रही थी, उस वक्त इच्छिता के परिजन भी वहां मौजूद थे. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो संकेत मिले हैं, उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि इच्छिता की हत्या नहीं की गयी थी. वैसे पुलिस कुछ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. ताकि सबकुछ साफ हो सके. एसएसपी ने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इच्छिता की मौत की वजह क्या थी. सूत्रों ने बताया कि लालपुर पुलिस ने सोमवार को डाल्टनगंज के नावाहातू में छापामारी कर मनीष अग्रवाल उर्फ राज को हिरासत में लिया है. पुलिस उसे रांची लाकर पूछताछ कर रही है. ताकि यह पता चल सके कि इच्छिता की मौत के लिए वह जिम्मेदार है या नहीं. मनीष अग्रवाल का इच्छिता से प्रेम-संबंध था. परिजनों का आरोप है कि इच्छिता की मौत के लिए मनीष अग्रवाल भी जिम्मेदार है.
शुक्रवार रात कमरे में लटकता मिला था शव
इच्छिता डाल्टनगंज की रहने वाली थी. लालपुर थाना क्षेत्र के गोल इंस्टीच्यूट के फाईटर-फोर हॉस्टल में रहती थी. शुक्रवार की रात वह अपने कमरे की छत से लटकी मिली थी. हॉस्टल के लोगों ने उसे रिम्स पहुंचाया था. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इच्छिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने गोल इंस्टीच्यूट के संचालक समेत अन्य लोगों के खिलाफ लालपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना को लेकर एबीवीपी समेत कई अन्य छात्र संगठनों के लोग आक्रोशित हैं. सोमवार को दिन में भी छात्रों ने लालपुर चौक को जाम किया और शाम में अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया. छात्र संगठन का मानना है कि इच्छिता की हत्या की गयी है. इसलिए हत्यारे को तुरंत गिरफ्तार किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें