गढ़वा : स्वच्छ भारत अभियान की जिला समन्वयक महालक्ष्मी कुमारी ने सोमवार को खुले में शौच मुक्त प्रखंड के मुखिया व जल सहिया के साथ बैठक की़ बैठक में उन्होंने मेराल, बरडीहा व विशुनपुरा के 31 पंचायतों को मार्च माह के अंत तक ओडीएफ करने के निर्देश दिये़
इसके लिए पंचायतवार दिये गये लक्ष्य की समीक्षा की गयी़ उन्होंने कहा कि वैसे पंचायत जो लक्ष्य से काफी पीछे हैं, वे इसमें तेजी लाये़ इस दौरान कई पंचायत के प्रखंड समन्वयकों ने उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जमा किया़