गढ़वा/चिनिया : गढ़वा जिले के छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे प्रखंडों में एक हाथी का आतंक दो महीने से जारी है. इस हाथी ने अब तक एक महिला की जान ले ली और छह ग्रामीणों को घायल कर दिया है. दर्जनों मवेशियों को मार डाला है. चिनिया, डंडई, मेराल, धुरकी एवं सगमा प्रखंड के पचास से अधिक घरों को तोड़ दिया .
दरवाजे पर बैठी आदिवासी महिला को मार डाला : शुक्रवार की सुबह चिनिया प्रखंड के बिलैतीखेर गांव में वृद्ध महिला को हाथी ने मार डाला. सुबह आठ बजे किशुन सिंह की पत्नी मनधारी देवी (65)अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी. इसी बीच हाथी आ गया और उसने मनधारी देवी को मार डाला.
इसके बाद गांव के ही तिवारी सिंह, झालो कुंवर का घर गिरा दिया और स्कूल की चहारदीवारी गिरा दी. गुरुवार की रात इसी हाथी ने मृतका के बड़े बेटे सोहर सिंह का घर गिरा दिया था. एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि वह अपने झुंड से भटक गया है. उन्होंने डीएफओ से बात कर हाथी को शीघ्र बेतला राष्ट्रीय उद्यान भेजने की बात कही है.