21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच बच्चे मुक्त कराये गये

अक्तूबर 2016 में अच्छी मजदूरी का लालच देकर भंडरिया के बिंदा गांव से ले जाया गया था बच्चों को चिट्ठी लिख कर अभिभावकों को बच्चों ने सूचित किया 17 जनवरी को दर्ज कराये गये मामले के बाद हरकत में आयी पुलिस बच्चों को मुक्त कराने के लिए मानव तस्कर हरिहर सिंह को लेकर बागपत गयी […]

अक्तूबर 2016 में अच्छी मजदूरी का लालच देकर भंडरिया के बिंदा गांव से ले जाया गया था बच्चों को
चिट्ठी लिख कर अभिभावकों को बच्चों ने सूचित किया
17 जनवरी को दर्ज कराये गये मामले के बाद हरकत में आयी पुलिस
बच्चों को मुक्त कराने के लिए मानव तस्कर हरिहर सिंह को लेकर बागपत गयी थी गढ़वा पुलिस
गढ़वा : भंडरिया थाना क्षेत्र के बिंदा गांव के बंधक बनाये गये पांच नाबालिग बच्चों को यूपी के बागपत जिला से गढ़वा जिला पुलिस ने मुक्त करा लिया है़ इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ जिन युवकों को मुक्त कराया गया है, उनमें शिवसागर सिंह, सोनू कोरवा, विनोद सिंह, नंदू कोरवा एवं जीतेंद्र सिंह शामिल है़ं सभी बच्चों को अक्तूबर माह 2016 में ही ले जाया गया था़ इस मामले में मानव तस्करी के आरोप में मझिआंव के लोहरपुरवा गांव निवासी देवलाल माली एवं सुरेश राम तथा भंडरिया के बिंदा गांव के रहनेवाले हरिहर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़
युवकों को बंधक बनानेवाले अमित राठी के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गयी है़ ईख फसल काटने के काम में लगाये गये थे बच्चे: भंडरिया के बिंदा गांव के पांच बच्चों को काम के बदले अच्छी मजदूरी देने का लालच देकर यूपी के बागपत जिला स्थित टिकरी गांव ले जाया गया था़ वहां बच्चों को बंधक बनाते हुए ईख काटने के काम में लगाया गया था़
छुड़ाये गये बच्चों के साथ पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि बच्चों को वहां ले जानेवाले मुख्य साजिशकर्ता में मझिआंव के लोहरपुरवा गांव निवासी देवलाल माली शामिल है़ वह लोहरपुरवा के ही सुरेश राम तथा भंडरिया के बिंदा निवासी हरिहर सिंह के साथ मिलकर बच्चों को काम दिलाने का लालच देकर बागपत में अमित राठी के पास ले गया था़ लेकिन वहां उन्हें एक रुपये भी मजदूरी नहीं दी जा रही थी. सिर्फ खाना देकर उनसे काम लिया जा रहा था़ बच्चों ने किसी तरह से अपने घर चिट्ठी लिखकर इसकी सूचना दी़ इसके बाद उनके अभिभावकों ने भंडरिया थाना के इसकी जानकारी दी़ भंडरिया थाना में 17 जनवरी 2017 को कांड संख्या 3/17 दर्ज की गयी थी़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभिभावकों से बताये आरोपियों के अनुसार पुलिस ने तीनों लोगों से पूछताछ की़ पूछताछ के बाद इनमें से दो देवलाल माली एवं सुरेश राम को दो फरवरी को ही जेल भेज दिया गया़
जबकि हरिहर सिंह को गिरफ्तार कर एएसआइ अवर निरीक्षक रामजीवन राम के साथ बागपत के टिकरी गांव भेजा गया़ वहां से सभी पांचो को छुड़ाकर लाया गया़ इसके पश्चात हरिहर सिंह को भी जेल भेज दिया गया है़ पत्रकार वार्ता में एसपी के अलावा एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें