Advertisement
पंचायत समिति सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार
बैठक कक्ष के बाहर धरना पर बैठ गये सभी बीडीसी गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के 31 में से 25 पंचायत समिति सदस्यों ने मंगलवार को प्रमुख के विरुद्ध मोरचा खोल दिया़ पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख तेतरी देवी पर आरोप लगाया कि वे भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और विकास कार्यों को अंजाम देने में मनमानी […]
बैठक कक्ष के बाहर धरना पर बैठ गये सभी बीडीसी
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के 31 में से 25 पंचायत समिति सदस्यों ने मंगलवार को प्रमुख के विरुद्ध मोरचा खोल दिया़ पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख तेतरी देवी पर आरोप लगाया कि वे भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और विकास कार्यों को अंजाम देने में मनमानी कर रही है़ं प्रमुख पर आरोप लगाते हुए बीडीसी ने मंगलवार को रखी गयी पंचायत समिति बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किया़
बहिष्कार व हंगामे के बाद सभी बीडीसी बैठककक्ष से बाहर आ गये और धरना पर बैठ गये़ इस वजह से बैठक नहीं हो सकी़ उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ माह पूर्व प्रखंड कार्यालय में मनरेगा योजना का शिलापट्ट का उपयोग टाइल्स के रूप में किया जा रहा था, जिसे प्रमुख के साथ मिलकर उनलोगों ने रोका था़ उन्होंने कहा कि योजना स्थल पर पट्टिका लगाने के बजाय प्रखंड कार्यालय के फर्स पर टाइल्स के रूप में इसे लगाया जाना काफी गंभीर मामला था, लेकिन बाद में प्रमुख ने इस मामले को दबा दिया़ इससे भ्रष्टाचार के मामले को बल मिलता है़ तीन माह पूर्व प्रशासन पर कई आरोप लगाते हुए प्रमुख के साथ उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया था, लेकिन बाद में प्रमुख ने इस मामले को भी दबा दिया़
कार्रवाई के बजाय मैनेज हो जाते हैं मामले : गढ़वा प्रखंड के सभी पंचायतों में जेसीबी के माध्यम से मनरेगा के डोभा का निर्माण किया जा रहा है़ लेकिन सूचना दिये जाने के बाद भी प्रमुख इस पर चुप्पी साधे हुए है़ं शौचालय का निर्माण कार्य भी घटिया किस्म का हो रहा है़
जनवितरण प्रणाली के गोदाम की भी प्रमुख द्वारा जांच की गयी थी, जिसमें सबों के सामने अनियमितता उजागर हुई थी, लेकिन इस मामले में भी आज तक कोई कारवाई नहीं हुई और प्रमुख ने भी कभी इस पर आवाज नहीं उठायी़ उन्होंने आरोप लगाया कि जो भी जांच होती है, वह सारे बाद में प्रमुख की ओर से मैनेज कर लिये जाते है़ं धरना पर बैठे बीडीसी ने दावा किया कि प्रमुख की मनमानी की वजह से 30 बीडीसी उनके खिलाफ है़
उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति रही, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे़ इस अवसर पर उपप्रमुख मुनेश्वर तिवारी, राजेश्वर बैठा, संजय चौधरी, कौशल्या कुमारी, अमरेश कुमार पांडेय, फातमा वीबी, रूकैया खातून, सुशीला देवी, ललिता देवी, सीमा देवी, पिंकी कुजूर, लालजी चौहान, हजरून निशा, निशा देवी, एकबाल अंसारी, चंचला रानी, सरीता देवी, कमला देवी, राकेश कुमार द्विवेदी, आशा देवी, फैजूल अंसारी, शकीला बानो, अरविंद कुमार दूबे, प्रदीप पासवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement