21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर छात्रावास की मरम्मत का मिला निर्देश

कल्याण विभाग के अपर सचिव एसके सोरेन ने चिनियां स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गढ़वा : कल्याण विभाग के अपर सचिव एसके सोरेन ने शुक्रवार को चिनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने छात्रावास, वोकेशनल कोर्स प्रशिक्षण भवन आदि का निरीक्षण किया उन्होंने छात्रावास की […]

कल्याण विभाग के अपर सचिव एसके सोरेन ने चिनियां स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया
गढ़वा : कल्याण विभाग के अपर सचिव एसके सोरेन ने शुक्रवार को चिनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया़
इस दौरान उन्होंने छात्रावास, वोकेशनल कोर्स प्रशिक्षण भवन आदि का निरीक्षण किया उन्होंने छात्रावास की जर्जर स्थिति को देखते हुए मरम्मत करने के निर्देश दिये़ वोकेशनल प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों की उपस्थिति कम देखते हुए उन्होंने नाराजगी जतायी़ प्रशिक्षण में 41 के स्थान पर मात्र 26 विद्यार्थी उपस्थित थे़
इस पर बताया गया कि सरस्वती पूजा के विसर्जन की वजह से विद्यार्थियों की उपस्थिति कम हुई है़ अपर सचिव से वि‍द्यार्थियों ने छात्रवृत्ति की राशि 350 रुपये से बढ़ाने तथा कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था करने की मांग की़ साथ ही वोकेशनल का प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षकों ने भी मानदेय बढ़ाने का आग्रह किया़ निरीक्षण के उपरांत अपर सचिव श्री सोरेन कल्याण विभाग के कार्यालय में पहुंच कर वहां के अभिलेखों की जांच की़
उन्होंने बच्चों के छात्रवृत्ति लंबित रहने पर पूछताछ की, तो उन्हें बताया कि आधार सीडिंग का कार्य करीब 3000 लंबित है, इस वजह से वैसे छात्र इससे वंचित रह रहे है़ इसका कारण आधार सीडिंग में बैंक की ओर से सहयोग नहीं मिलने की शिकायत की गयी़ इस पर श्री सोरेन ने जिला कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो को निर्देश कि वे बैंक से समन्वय स्थापित कर आधार सीडिंग शत-प्रतिशत पूरा करे़ इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो भी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें