Advertisement
झुलसे बच्चे का इलाज नहीं करने का आरोप
भवनाथपुर. भवनाथपुर थाना के सिंदुरिया गांव निवासी रामजन्म राम का तीन वर्षीय पुत्र रितेश कुमार घर में खेलने के दौरान चूल्हा पर खौल रहे पानी में गिरकर झुलस गया़ गंभीर स्थिति में उसे भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया़, लेकिन वहां चिकित्सक द्वारा बच्चे के इलाज के लिये अस्पताल में दवा नहीं उपलब्ध होने की […]
भवनाथपुर. भवनाथपुर थाना के सिंदुरिया गांव निवासी रामजन्म राम का तीन वर्षीय पुत्र रितेश कुमार घर में खेलने के दौरान चूल्हा पर खौल रहे पानी में गिरकर झुलस गया़ गंभीर स्थिति में उसे भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया़, लेकिन वहां चिकित्सक द्वारा बच्चे के इलाज के लिये अस्पताल में दवा नहीं उपलब्ध होने की बात कहते हुए बाहर से दवा लाने को कहा गया़ इस पर रामजन्म राम ने पैसा का अभाव बताकर बाहर से दवा खरीदने में असमर्थता व्यक्त की़ इसके कारण उसे बिना इलाज कराये ही वापस लौटना पड़ा.
यद्यपि बाद में कुछ लोगों की मदद से उसने एक निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया़ इस संबंध में रामजन्म ने चिकित्सक पर आरोप लगाया कि जब वह अपने गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को इलाज के लिये अस्पताल ले गया तो चिकित्सक ने इलाज में काफी देर की. साथ ही उसे अस्पताल से दवा देने से मना कर दिया गया़
इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सक एके सिंह ने कहा कि जले हुए बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था़ अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं होने के कारण उसे बाहर से दवा लाने की बात कही गयी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement