Advertisement
कागजों पर चल रहा है धान क्रय केंद्र : सूरज
गढ़वा : झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा व जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी से मिल कर पत्र सौंपा, जिसमें स्वीकृत प्रखंडों में जमीनी स्तर पर धान क्रय केंद्र खोलने के साथ शेष प्रखंडों में अविलंब व्यवस्था करने की मांग किया […]
गढ़वा : झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा व जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी से मिल कर पत्र सौंपा, जिसमें स्वीकृत प्रखंडों में जमीनी स्तर पर धान क्रय केंद्र खोलने के साथ शेष प्रखंडों में अविलंब व्यवस्था करने की मांग किया है़
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सूरज गुप्ता ने उपायुक्त से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिले के रमकंडा, बरडीहा व भवनाथपुर प्रखंड में भी अवलिंब धान खरीद की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि किसान अपने उत्पादों को बच सकें. उन्होंने कहा कि प्रशासन व खाद निगम द्वारा घोषित 11 केंद्र में से दो से तीन केंद्र ही चालू है, बाकी जगहों पर धान खरीद की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है़ श्री गुप्ता ने कहा कि किसानों का धान सरकारी दर पर खरीद के लिए प्रशासन सक्रियता से काम नहीं करती है, तो झाविमो प्रखंडवार किसान पंचायत लगाकर स्थानीय बीडीओ एवं अधिकारियों का घेराव किया जायेगा़
उन्होंने कहा कि भारतीय खाद निगम धान खरीदने में अक्षम साबित हो रहा है़ विदित हो कि झाविमो के द्वारा 26 दिसंबर को समाहरणालय पर जिले के सभी प्रखंडों में धान क्रय केंद्र खोलने की मांग को लेकर महाधरना का आयोजन किया गया था़ महाधरना के बाद 11 प्रखंडों में धान क्रय केंद्र खोलने की स्वीकृति मिलने के बाद झाविमो के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात की़ प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला सचिव प्रदीप कुशवाहा,युवा नेता मो नौशाद व सुधीर कुमार दुबे का नाम शामिल है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement