एक पिस्तौल, दो जिंदा गोली, एक मोबाइल आिद बरामद िकये गये
गढ़वा : चिनिया प्रखंड मुख्यालय से गिरफ्तार टीपीसी का सक्रिय सदस्य धर्मेंद्र कुमार रवि उर्फ बबलू को बुधवार को जेल भेज दिया गया़ पुलिस ने मंगलवार की सुबह धर्मेंद्र को चिनिया वन विभाग कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया था़ उसके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा गोली, एक मोबाइल, नक्सली कार्यों में उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल एवं लेवी के रूप में वसूले गये तीन हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं.
बुधवार को पत्रकार वार्ता में धर्मेंद्र की गिरफ्तारी के बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र रवि टीपीसी के एरिया कमांडर महेंद्र सिंह खरवार के दस्ते का सक्रिय सदस्य है़, लेकिन इसके पूर्व वह माओवादी के जोनल कमांडर राजेंद्र सिंह खरवार के दस्ते में भी रह चुका है़
वह पूर्व में एक बार जेल भी गया था़ उन्होंने बताया कि मेराल थाना क्षेत्र में एक नाली निर्माण कार्य में धर्मेंद्र ने लेवी की मांग संवेदक से की थी़ कई बार धमकी मिलने के बाद संवेदक ने मेराल थाने में इसकी सूचना दी थी़ इसके बाद पहले से बनायी गयी योजना के अनुसार मंगलवार की सुबह लेवी की राशि देने के लिये धर्मेंद्र को चिनिया वन विभाग भवन के पास बुलाया गया, जहां संवेदक ने उसे तीन हजार रुपये दिये़ इसके बाद पुलिस ने धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया़ पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि नक्सली धर्मेंद्र गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणुर गांव का रहनेवाला है़ लेकिन वह काफी दिनों से अपने मामा के यहां चिनिया ही रह रहा था़ उससे पूछताछ के बाद कई मामलों का खुलासा हुआ है़
गिरफ्तार नक्सली धर्मेंद्र से पूछताछ में पता चला है कि टीपीसी कमांडर महेंद्र सिंह के दस्ते में 10-12 लोग सक्रिय हैं. उनका क्षेत्र पलामू एवं गढ़वा जिला का सीमावर्ती ही है़ मुख्य रूप से चैनपुर, रमकंडा, रंका, चिनिया, मेराल, डंडई, धुरकी क्षेत्रों में टीपीसी इन दिनों सक्रिय है़ इस गिरफ्तारी में अपर पुलिस अधीक्षक के अलावे चिनिया व मेराल थाना प्रभारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है़