Advertisement
विद्युतीकरण के नाम पर वसूली जा रही राशि
पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना व राज्य सरकार का मिशन ज्योति की योजना में अनियमितता खरौंधी : प्रखंड में केंद्र सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना व राज्य सरकार द्वारा मिशन ज्योति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के नाम पर हजारों रुपये वसूला जा रहा है. समाचार के अनुसार पंडित दीन दयाल विद्युतीकरण के तहत […]
पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना व राज्य सरकार का मिशन ज्योति की योजना में अनियमितता
खरौंधी : प्रखंड में केंद्र सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना व राज्य सरकार द्वारा मिशन ज्योति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के नाम पर हजारों रुपये वसूला जा रहा है. समाचार के अनुसार पंडित दीन दयाल विद्युतीकरण के तहत प्रखंड के खोखा, चंदना, पिपरा, राजी, सूंडी, पिपरी, खरौंधी, बैतरी, अमरोरा, हुसरू और अरंगी में विद्युतीकरण करने के लिए ठेकेदारी अशोक मेहता को मिला है. परंतु इनके द्वारा पेटी कांट्रैक्ट पर तीन लोगों को रखा गया है, जिनके द्वारा हुसरू राजस्व ग्राम अंतर्गत कचहरवा टोला में विद्युतीकरण के नाम पर 50 हजार रुपये की राशि वसूलने का मामला सामने आया है.
मामला उस समय सामने जब प्रमुख धर्मराज पासवान से ग्रामीणों ने शिकायतकी कि कांट्रैक्टरों ने टोला पर ट्रांसफारमर तार और पोल लगाने के लिए 50 रुपये वसूल लिया. इस पर प्रमुख ने कांट्रैक्टरो से ग्रामीणो को पोल दिलवाया तथा 50 हजार रुपया वापस करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जल्दी से तार लगा कर बिजली बहाल करें, परंतु कांट्रैक्टरों ने ना ही पैसा वापस किया और ना ही बिजली बहाल किया.
बताया जा रहा है कि कांट्रैक्टर चयनित गांवों के ग्रामीणों से ट्रांफारमर के लिए 10000 रुपया एक पोल का तार के लिए 800 रुपया व प्रति पोल 500 रुपया वसूला जा रहा है. इधर खरौंधी पंचायत के फुलवारी टोला के ग्रामीण जितेंद्र यादव, छोटू यादव, अजीत यादव, विवेक कुमार, संत कुमार, अखिलेश पासवान, रामाश्रय राम आदि ने बताया कि खरौंधी के एक कांट्रैक्टर से 8000 रुपया में 25 केवीए का ट्रांसफारमर, आठ पोल व 440 वोल्ट का तार देने के लिए तय हुआ था. जिसमें पोल और ट्रांसफारमर मिला, परंतु तार नहीं मिला है.
इस संबंध मे पूछे जाने पर ठेकेदार अशोक मेहता ने बताया कि मैं कोई कांट्रैक्टर नहीं रखा हूं. प्रमुख धर्मराज पासवान ने बताया कि कचहरवा, फुलवारी टोला के साथ कई जगहों पर वसूली का मामला सच है. इस संबंध उपायुक्त से दूरभाष पर शिकायत की है. इधर विद्युत विभाग के एसडीओ सुभाष सिंह ने बताया कि जो राशि उगाही की जा रही है अवैध है. किसी को किसी प्रकार का पैसा नहीं देना है. इस तरह का मामला पाया जाता है, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement