18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष पद सहित 27 नामांकन दाखिल हुए

गढ़वा : नीलांबर -पीतांबर विवि का गढ़वा में एकमात्र अंगीभूत कॉलेज एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 27 नामाकंन दाखिल किये गये़ इनमें अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष के छह, सचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए पांच-पांच एवं उप सचिव पद […]

गढ़वा : नीलांबर -पीतांबर विवि का गढ़वा में एकमात्र अंगीभूत कॉलेज एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 27 नामाकंन दाखिल किये गये़ इनमें अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष के छह, सचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए पांच-पांच एवं उप सचिव पद के लिए चार नामांकन दाखिल किये गये़
इनमें से अध्यक्ष पद के नामांकन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अंकित कुमार उपाध्याय, झारखंड छात्र मोरचा से हिमांशु रंजन मिश्रा, छात्र राजद एवं एनएसयूआइ की ओर से (संयुक्त प्रत्याशी ) सिराज अहमद, आजसू छात्र संघ से गोपाल कुमार यादव तथा आपसू से प्रशांत कुमार गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया़
सचिव पद के लिए अभाविप के आकाश कुमार यादव, झारखंड छात्र मोरचा से आफताब आलम, राजद व एनएसयूआइ से राजेश कुमार यादव, आजसू छात्र संघ से कुंदन चंद्रवंशी एवं आपसू से शुभम कुमार वर्मा ने नामांकन किया़ उपाध्यक्ष पद के लिए अभाविप से विवेक कुमार सिन्हा, झारखंड छात्र मोरचा से शत्रुघ्न राम, छात्र राजद व एनएसयूआइ से ऋषभ राज चंद्रा, आजसू छात्र संघ से राजन कुमार रवि एवं आपसू से कौशर अंसारी ने नामांकन भरा है़
संयुक्त सचिव पद के लिए अभाविप से रूपेश कुमार, झारखंड छात्र मोरचा से ट्रक्सा, रजद एवं एनएसयूआइ से सुबोध राम, आजसू छात्र संघ से जयप्रकाश सिंह एवं आप्सू से अजीत कुमार यादव, उप सचिव पद के लिए अभाविप से नेहा कुमारी, झारखंड छात्र मोरचा से अखिलेश यादव, राजद एवं एनएसयूआइ से विकास, आजसू छात्र संघ से हरिओम कुमार एवं आपसू से शीतल कुमारी ने नामांकन दाखिल किया़
नामांकन कोषांग के समन्वयक डॉ अजय प्रसाद, डॉ उदय कुमार, सुशील कुमार, डॉ रामकुमार प्रसाद के समक्ष नामांकन दाखिल किया गया़ नामांकन दाखिल होते ही कॉलेज परिसर में छात्र संघ के चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें