17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को स्वच्छ बनाने में मदद करें

गढ़वा : गढ़वा नगरपरिषद क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को एसडीओ राकेश कुमार ने शहर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की़ बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, नदियों को स्वच्छ रखने, शौचालय निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने, ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने पर चर्चा की […]

गढ़वा : गढ़वा नगरपरिषद क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को एसडीओ राकेश कुमार ने शहर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की़ बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, नदियों को स्वच्छ रखने, शौचालय निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने, ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने पर चर्चा की गयी़ बैठक में शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए आम लोगों के बीच व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर उन्हें जागरूक करने का निर्णय लिया गया़
इसके लिए वार्ड स्वच्छता समिति, स्वयंसेवी संस्था, छात्र यूनियन की मदद ली जायेगी. बैठक में लिये गये मुख्य निर्णयों में नगर परिषद के अधीनवाले शहीद पीतांबर उद्यान को बेहतर बनाने के लिए उसे गायत्री परिवार को देखने का जिम्मा देने, सोनपुरवा एवं टंडवा व उंचरी मुहल्ले में नये उद्यान बनाने, ज्यादा भीड़भाड़वाले स्थानों पर व चौराहों पर शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था करना शामिल है़ बैठक में प्रस्ताव लाया गया कि जो लोग नदी व अन्य स्थानों पर खुले में शौच कर रहे हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाये़ गढ़वा शहर में तीन हजार शौचालय बनाये जाने हैं, इसमें से 2996 की स्वीकृति मिली है. 2904 लोगों को प्रथम किस्त की राशि निर्गत कर दी गयी है़ मात्र 701 लोगों ने ही शौचालय का निर्माण कराया है़ एसडीओ ने इस पर सभी को नोटिस भेजने के निर्देश दिये और एक सप्ताह के अंदर शौचालय का निर्माण नहीं करने पर उन पर कार्रवाई की जायेगी़ इसके लिए रिक्शा के माध्यम से शहर में प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा़
पिकअप सेंटर का चयन
बैठक में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए टेंपो के लिए पिकअप स्थल का चयन किया गया़ पिकअप स्थल पर बोर्ड लगाये जायेंगे और यहां एक-दो मिनट से ज्यादा समय के लिए टेंपो का ठहराव नहीं होने दिया जायेगा़ शहर में जो पिकअप स्थल का चयन किया गया, उनमें निबंधन कार्यालय के समीप, हनीफ खां पेट्रोल पंप के समीप, सदर अस्पताल के एटीएम के समीप, चिनियां मोड़ के 25 कदम पहले, थाना गेट के समीप, गोविंद उवि गेट के समीप, आर गुप्ता मेडिकल स्टोर के समीप तथा मझिआंव मोड़ शामिल है़ं
सुंदरीकरण के लिए क्लबों को दायित्व सौंपा गया
बैठक में विभिन्न क्लबों ने पार्क व सार्वजनिक स्थल की सफाई के लिए स्वयं से दायित्व ग्रहण किया़ इसमें अांबेडकर चौक सहिजना मोड़ के लिए लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन, टंडवा पूरन चौक के लिए नगर परिषद अध्यक्ष व संबंधित वार्ड पाषद, मझिआंव मोड़ की सफाई के लिए जायंट्स ग्रुप तथा इंदिरा गांधी पार्क की सफाई के लिए भारतीय स्टेट बैंक को दायित्व दिया गया़
नदी किनारे के लोग सोख्ता बनायें
बैठक में दानरो, सरस्वतिया तथा तिलैया नदी को स्वच्छ बनाने की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि नदी किनारे के लोग सीधा नदी में नाली व शौचालय का पानी गिरा रहे है़
इससे नदियां प्रदूषित हो रही है़ इस पर निर्णय लिया गया कि संबंधित लोगों को नोटिस भेज कर उसके माध्यम से घर के समीप सोख्ता बनाने को कहा जायेगा़ इसके बावजूद जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी़ शहर में प्लास्टिक का कचरा न फैले, इसके लिए जनजागरूकता के अलावा वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी, जो निर्धारित माइक्रेन से कमवाला प्लास्टिक का थैला बेचते है़ं शहर में 10 नये सामुदायिक शौचालय बनाने एवं प्रत्येक वार्ड में 10-10 छोटे व शहर के मुख्य पथ पर बड़े-बड़े डस्टबीन रखने का भी निर्णय लिया गया़
इस अवसर पर डीइओ बलेश्वर सहनी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी खागो यादव, सीटी मैनेजर नजीबुल्लाह, नगरपरिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त, उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, पूर्व उपाध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, समाजसेवी डॉ यासीन अंसारी, विनोद कमलापुरी, अब्दुल करीम खां, नीरज श्रीधर, कमर सफदर, संजय ठाकुर, मदन मोहन गुप्ता, करीमन बघेल, संतोष केसरी, ब्रजेश उपाध्याय, पूनम कांस्यकार, हर्ष अग्रवाल, मदन प्रसाद केसरी, दीपक तिवारी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें