23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

67 लोग हिरासत में, छोड़े गये

बंद का गढ़वा जिले में आंशिक असर देखा गया बंद कराने उतरे थे झामुमो,कांग्रेस, झाविमो एवं माले के कार्यकर्ता सिर्फ रांची के लिये नहीं चली यात्री बसें,छत्तीसगढ़ व बिहार की यातायात रही सुचारू गढ़वा : सीएनटी व एसपीटी के विरोध में आहूत झारखंड बंद का जिले में आंशिक असर देखा गया़ बंद को विफल करने […]

बंद का गढ़वा जिले में आंशिक असर देखा गया
बंद कराने उतरे थे झामुमो,कांग्रेस, झाविमो एवं माले के कार्यकर्ता
सिर्फ रांची के लिये नहीं चली यात्री बसें,छत्तीसगढ़ व बिहार की यातायात रही सुचारू
गढ़वा : सीएनटी व एसपीटी के विरोध में आहूत झारखंड बंद का जिले में आंशिक असर देखा गया़ बंद को विफल करने के लिए चाक चौबंद पुलिस ने बंद कराने सड़क पर उतरते ही नेताओं को हिरासत में ले लिया़ जिला प्रशासन द्वारा बंद को लेकर तीन कैंप जेल बनाये गये थे़, जिसमें रामा साहु उवि, प्रखंड कार्यालय परिसर व गोविंद उवि परिसर में बंद समर्थकों को रखा गया था़ पुलिस की इस कार्रवाई से नेताओं में आक्रोश
देखा गया़ बंद को लेकर कांग्रेस, झाविमो, झामुमो व माले के लोग अलग -अलग स्थानों से सड़क पर उतरे थे़ सड़क पर उतरते ही नेताओं कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया़, जिसके कारण बंद समर्थक नेताओं में मायूशी देखा गया़
जिला प्रशासन का रवैया ठीक नहीं: रामचंद्र केसरी
बंद कराने निकले पूर्व मंत्री सह झाविमो के वरिष्ठ नेता रामचंद्र केसरी ने पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के तौर -तरीकों से काफी आक्रोशित थे़ उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ मझिआंव मोड़ पहुंचे थे, जहां से उन्हें हिरासत में लेकर रामा साहू कैंप जेल में रखा गया, यहां पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं थी़ उन्होंने कहा कि क्या इस सरकार में संवैधानिक तरीके से आंदोलन करना गुनाह है़ अब तक वे आंदोलन करने के दौरान 11 बार जेल भेजे गये हैं, लेकिन पहली बार इस तरह की कार्रवाई से वे काफी आहत है़ं
बंद से निबटने को लेकर प्रशासन की योजना कारगर रही
झारखंड बंद को विफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन की फूल प्रूफ योजना कारगर साबित हुई. वैसे यह कयास लगाया जा रहा था कि बंद करानेवाले नेताओं को घर से ही हिरासत में ले लिया जायेगा, लेकिन इस बार पुलिस ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए सड़कों पर बंद समर्थकों को हिरासत में लिये जाने की योजना तैयार की थी, जिसमें बिना कोई जोर जबरदस्ती की योजना कारगर रही और जैसे ही बंद समर्थक सड़क पर उतरे उन्हें हिरासत में ले लिया गया़ थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने कहा कि बंद से निपटने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में पुलिस ने रणनीति के तहत कार्य को अंजाम दिया और बंद को विफल किया़
लोकतंत्र का गला घोंटा गया: अरविंद तूफानी
बंद के दौरान हिरासत में लिए गये युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अरविंद तूफानी ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है़ सरकार के इस दोहरे चरित्र को राज्य की जनता देख रही है़ उन्होंने कहा कि इस देश में अपने हक व अधिकार के लिए आंदोलन करने का अधिकार हर नागरिक को है, लेकिन यहां सरकार के इशारे पर पुलिस दमनात्मक कार्रवाई कर रही है़ कांग्रेस पार्टी सीएनटी व एसपीटी बिल के विरोध में है और बलपूर्वक सदन में बिल को पारित कराये जाने की घोर निंदा करती है़
सीएनटी व एसपीटी आदिवासी विरोधी बिल है : विनोद
बंद के दौरान गोविंद उवि कैंप जेल में रखे गये झामुमो के जिला संयोजक विनोद तिवारी ने कहा कि सीएनटी एवं एसपीटी बिल संशोधन के माध्यम से सरकार आदिवासियों की जमीन लूटकर पूंजीपतियों के हाथो बेचना चाहती है़ लेकिन झामुमो ऐसा नहीं होने देगा और राज्य के गरीब गुरबों तथा आदिवासियों के साथ मिलकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जायेगी़
सरकार के खिलाफ 30 तक आंदोलन : कालीचरण
बंद के दौरान हिरासत में लिये गये भाकपा माले के जिला सचिव कालीचंरण मेहता ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी बिल गरीब विरोधी है़ इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा घड़ियाली आंसू बहाया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि झारखंडियों की आत्मा के साथ खिलवाड़ करनेवाले हिटलरशाह रघुवर दास के खिलाफ माले 30 नवंबर तक अनवरत रघुवर हटाओ झारखंड बचाओ अभियान चलायेगी़ इस अभियान के तहत गांव गांव में जाकर भंडाफोड़ अभियान चलायेगा़
जिन्हें बंद के दौरान हिरासत में लिया गया
झारखंड बंद के दौरान जिन्हें हिरासत में लिया गया उनमें पूर्व मंत्री सह झाविमो के वरिष्ठ नेता रामचंद्र केसरी, झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, नइम खलीफा, युवा जिलाध्यक्ष मो नेसार, बसंत पासवान, सुधीर दुबे, रामाशीष गुप्ता, अजय चंद्रवंशी, महेंद्र राम, शिव प्रसाद उरांव, राकेश कुमार व शिव मेहता, झाविमो के जिला संयोजक विनोद तिवारी, केंद्रीय सदस्य मनोज ठाकुर, युवा जिलाध्यक्ष नीतेश कुमार सिंह, कमल किशोर चौबे, मंदीप यादव, विनोद पासवान, नरेश पासवान, मिथिलेश कुमार झा, अर्जुन कोरवा, कमलेश भुइयां, किशोर साव, मुख्तार अंसारी, रामाशंकर साव, अनिल यादव, विंदु यादव, उमेश यादव आदि, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशिक अंसारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अरविंद तूफानी, माले के जिला सचिव कालीचरण मेहता, जिला कमेटी सदस्य वीरेंद्र चौधरी, एपवा नेत्री सुषमा मेहता,अख्तर अंसारी, किशोर कुमार, संजय चंद्रवंशी, इम्तेयाज अंसारी, प्रेम विश्वकर्मा, हीरा चौधरी आदि का नाम शामिल है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें