सदन में बिल पारित होने के बाद भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा, मिठाई बांटी
गढ़वा : झारखंड सरकार ने बुधवार को सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन का का बिल सदन में पारित करने के बाद गढ़वा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल के अध्यक्षता में जुलूस निकाल कर मिठाई बांटी व नुक्कड़ सभा कर सरकार को इसके लिए बधाई दी़ मौके पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी मुख्य रूप से उपस्थित थे़ स्थानीय रंका मोड़ पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह बिल राज्य के अदिवासी-मूलवासियों के लिए वरदान साबित होगा तथा राज्य के विकास में इस कानून का महत्वपूर्ण योगदान होगा़ विपक्षी दलों के लोग बिना इस कानून को जाने ही सस्ती लोकप्रियता के तहत हंगामा कर रहे है़ं वैसे लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है़ नेताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है, इसका सबसे ताजा उदाहरण नोटबंदी है़
नोटबंदी से अमीरों व पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए नहीं, बल्कि इससे मध्यम वर्ग के लोगों को ही फायदा हुआ है़ इसके पूर्व भाजपा नेताओं ने पटाखे छोड़ कर व मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया तथा सरकार के पक्ष में नारेबाजी की़ इस अवसर पर विनय चौबे,ब्रजेश उपाध्याय, जवाहर पासवान, प्रमोद चौबे, संजय ठाकुर, मुरली श्याम सोनी, वीणा पाठक, मीना गुप्ता, विनोद चंद्रवंशी, उमा देवी, अनंत दुबे, अखिलेश तिवारी, भुदेश्वर सिंह, मनीष कुमार, विकाश राणा, राजा सिंह, राजकुमार सहित कई लोग उपस्थित थे़