Advertisement
नगरऊंटारी मे रूकेगी अहमदाबाद कोलकाता एक्सप्रेस : बीडी राम
गढ़वा : गढ़वा जिले से होकर गुजरनेवाली अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का ठहराव अब जिले के नगरऊंटारी में करने की स्वीकृति रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दी है़ इससे लोगों की मांग पूरी हुई और लोगों को लाभ मिलेगा. उक्त जानकारी सांसद बीडी राम ने दूरभाष पर प्रभात खबर को दी़ उन्होंने बताया कि अहमदाबाद-कोलकत्ता एक्सप्रेस नगरऊंटारी […]
गढ़वा : गढ़वा जिले से होकर गुजरनेवाली अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का ठहराव अब जिले के नगरऊंटारी में करने की स्वीकृति रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दी है़ इससे लोगों की मांग पूरी हुई और लोगों को लाभ मिलेगा. उक्त जानकारी सांसद बीडी राम ने दूरभाष पर प्रभात खबर को दी़
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद-कोलकत्ता एक्सप्रेस नगरऊंटारी स्टेशन से होकर गुजरती थी, लेकिन उसका ठहराव यहां नहीं होने के कारण नगरऊंटारी अनुमंडल के आठ प्रखंड के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता था़ इसे लेकर अनुमंडल के लोगों ने उनसे नगरऊंटारी में ट्रेन के ठहराव की मांग की थी़
जनता की मांग के आलोक में उन्होंने रेल मंत्री माननीय सुरेश प्रभु से नगरऊंटारी में उक्त ट्रेन के ठहराव की मांग रखते हुए अनुमंडलवासियों की भावनाओं से अवगत कराया था़
उनकी मांग के आलोक में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पत्रांक 2016/सीएचजी/13/72 दिनांक 9 नवंबर को भेजे पत्र में कहा है कि उन्हें यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि उनकी मांग के आलोक में अहमदाबाद-कोलकात्ता एक्सप्रेस 19413/19414 का ठहराव नगरऊंटारी स्टेशन पर करने की स्वीकृति दे दी गयी है़ श्री राम ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए वे नगरऊंटारी अनुमंडल क्षंत्र की जनता की ओर से माननीय रेलमंत्री के प्रति आभार जाते हैं, और बधाई देते है़
उन्होंने कहा कि उक्त ट्रेन के यहां ठहराव होने से नगरऊंटारी अनुमंडल के अलावे धुरकी, सगमा, केतार, भवनाथपुर, खरौंधी, रमना एवं विशुनपुरा प्रखंवासियों को लाभ मिलेगा़ उक्त ट्रेन के यहां ठहराव नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिये 50-60 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी़ इससे व्यवसायियों को भी काफी लाभ मिलेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement