Advertisement
2115 पारा शिक्षक अब भी हड़ताल पर
गढ़वा : गढ़वा जिले के 2115 पारा शिक्षक अभी भी हड़ताल पर डटे हुए हैं. पारा शिक्षकों की हड़ताल की वजह से पठन-पाठन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है़ गढ़वा जिले में 3469 पारा शिक्षक सेवारत है़ इनमें से 553 पारा शिक्षक हड़ताल पर गये ही नही़ं जबकि शेष जो पारा शिक्षक हड़ताल पर […]
गढ़वा : गढ़वा जिले के 2115 पारा शिक्षक अभी भी हड़ताल पर डटे हुए हैं. पारा शिक्षकों की हड़ताल की वजह से पठन-पाठन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है़ गढ़वा जिले में 3469 पारा शिक्षक सेवारत है़
इनमें से 553 पारा शिक्षक हड़ताल पर गये ही नही़ं जबकि शेष जो पारा शिक्षक हड़ताल पर गये हुए थे, उसमें राज्य सरकार व जिला प्रशासन के कड़े तेवर देखते हुए 801 पारा शिक्षक हड़ताल से वापस आ गये है़ं बुधवार की शाम तक 2115 पारा शिक्षक हड़ताल पर डटे हुए है़ं पारा शिक्षकों को 25 अक्तूबर को ही वापस लौट जाने की अंतिम चेतावनी दी गयी थी़ इसके बाद जिला स्थापना समिति की बैठक कर हड़ताल पर रहे पारा शिक्षकों को हटाने का निर्णय लिया गया़ इस निर्णय के आलोक में सभी प्रबंध समितियोंको निर्देश दिया गया कि वे बैठक कर हड़ताली पारा शिक्षको को हटाने की कार्रवाई करे़
लेकिन अधिकांश प्रबंध समितियों ने पारा शिक्षकों को हटाने के बजाय उनके हड़ताल व मांगों का समर्थन कर दिया है़ इधर प्रशासन के समक्ष अब यह समस्या उत्पन्न हो गयी है कि वे हड़ताली पारा शिक्षकों पर कैसे कार्रवाई करे़ं उल्लेखनीय है कि पारा शिक्षकों को हटाने का अधिकार सिर्फ विद्यालय प्रबंध समिति को ही है़ उन्होंने बताया कि जिले में 13 विद्यालय प्रबंध समितियों को भंग कर दिया गया है़ साथ ही नौ पारा शिक्षकों को प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement