गढ़वा : भाजपा नगर मंडल द्वारा मंगलवार को एक नोट कमल पर वोट कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय गढ़देवी मंदिर से की गयी. नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित नगर मंडल के इस कार्यक्रम का उदघाटन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शारदा महेश प्रताप देव व पूर्व प्रत्याशी अलखनाथ पांडेय ने संयुक्त रूप से मां गढ़देवी की पूजा-अर्चना कर किया.
इसके बाद शहर के सहिजना स्थित मतदान केंद्र 95 के बूथ पालक लता वर्मा एवं संयोजक संजय ठाकुर द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड पार्षद सत्यवती देवी ने 100 रुपये का नोट डाल कर किया. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, मुकेश निरंजन सिन्हा, विनय चौबे, अनवर साह, उत्तम कमलापुरी, प्रवीण जायसवाल, आशीष सिंह, अशोक केसरी, सुरेंद्र विश्वकर्मा, अनिल सोनी, सोनू चंद्रवंशी, सुधीर कुमार, संजय ठाकुर, अजीत सिंह, भोला चंद्रवंशी, विकास तिवारी सहित कई कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे.