17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों से ही है शांति : एसपी

अलका बजाज की ओर से 200 जवानों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया गया गढ़वा : शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान अलका बजाज के प्रोपराइटर शौकत खान ने दीपावली के अवसर पर सीआरपीएफ 172 बटालियन के जवानों के बीच 200 तिरंगा झंडा का वितरण कर शहीदों को याद किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप […]

अलका बजाज की ओर से 200 जवानों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया गया
गढ़वा : शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान अलका बजाज के प्रोपराइटर शौकत खान ने दीपावली के अवसर पर सीआरपीएफ 172 बटालियन के जवानों के बीच 200 तिरंगा झंडा का वितरण कर शहीदों को याद किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक व सीआरपीएफ के कमांडेंट कैलाश आर्य ने संयुक्त रूप से जवानों को झंडा देकर कार्यक्रम की शुरुआत की़ इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्ष 2001 से अबतक इस जिले में पुलिस के जवानों ने जितना काम किया है, उतना कोई नहीं किया़ एसपी ने कहा कि सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवाब नक्सल प्रभावित बूढ़ापहाड़ पर नक्सलियों से लड़ रहे हैं. यह अंतिम लड़ाई है़ अब उग्रवाद सिमट कर रह गया है़
एसपी ने कहा कि जवानों की सजगता व कर्मठता के कारण ही लोग शांति से सो रहे हैं. इस तरह के कार्यक्रम से जवानों का मनोबल बढ़ता है़ एसपी ने कहा कि चिनिया रोड स्थित नहर चौक को अजय चौक बनाया जायेगा़ कमांडेंट कैलाश आर्य ने कहा कि बटालियन में सभी जवानों व अफसरों का सिर्फ एक ही धर्म है, वह है देश सेवा का़
झारखंड में किसी को भी शौर्य चक्र से सम्मानित नहीं किया गया था, लेकिन यह उनके लिए गौरव की बात है कि सीआरपीएफ के जवान शहीद आशीष तिवारी को सम्मानित किया गया़ कमांडेंट ने कहा कि शहीद आशीष के गांव के स्कूल में उनके नाम पर पुस्तकालय व शौचालय सीआरपीएफ द्वारा बनवाया जायेगा़ उन्होंने कहा कि मरने के बाद शरीर का कोई काम नहीं रहता, ऐसे में हम सभी को अंगदान करना चाहिए, जिससे मरने के बाद भी दूसरे को नया जीवन मिल सके़ कार्यक्रम के आयोजक शौकत खां ने कहा कि हम हिंदू, मुसलिम, सिख, इसाई नहीं है़ हम सभी पहले भारतीय है़ सभी मिलकर देश के जवानों का हौसला अफजाई करें.
सीआरपीएफ में 150 जवान अंगदान के लिए इच्छुक हैं. कार्यक्रम को एएसपी अभियान सदन कुमार, सीआरपीएफ के द्वितीय कमांडेंट पार्थव घोष, डिप्टी कमांडेंट बीके पाठक ने भी संबोधित किया़ इस अवसर पर कृत्यानंद श्रीवास्तव, डॉ पातंजलि, आशीष कुमार, अमित कश्यप, वाइके मिश्रा, रवींद्र सिंह, पंकज चौबे, रूबी खानम, नीलोफर सिद्दीकी, सुहाना खानम, खुशी खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे़ कार्यक्रम का संचालन डॉ शंकर लाल चाहर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें