Advertisement
सिदो-कान्हू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया
ललमटिया चौक के पास हुई घटना आदिवासियों में आक्रोश मरम्मत कर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण बोआरीजोर : बोआरीजोर प्रखंड के ललमटिया चौक स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा काे असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना से आदिवासी समुदाय में आक्रोश है. वहीं आदिवासियों ने सोमवार को सिदो-कान्हू की प्रतिमा के तोड़े गये हाथ की मरम्मत […]
ललमटिया चौक के पास हुई घटना
आदिवासियों में आक्रोश मरम्मत कर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बोआरीजोर : बोआरीजोर प्रखंड के ललमटिया चौक स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा काे असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना से आदिवासी समुदाय में आक्रोश है. वहीं आदिवासियों ने सोमवार को सिदो-कान्हू की प्रतिमा के तोड़े गये हाथ की मरम्मत की. इसके बाद मार्ल्यापण किया. आदिवासियों ने बताया कि प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त करने का काम किया है.
यह घटना निंदनीय है. ऐसी हरकतों से आदिवासी समुदाय के लोगों को ठेस पहुंचती है. इस दौरान सिदो-कान्हू की प्रतिमा के आसपास किसी भी पार्टी का झंडा-बैनर के अलावा पोस्टर आदि नहीं लगाने देने का निर्णय लिया. इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी, जीतलाल सोरेन, जगन मुर्मू, पीटर सोरेन, जेम्स टुडू, जोनाथन सोरेन, प्रेमलाल किस्कू, चुन्नू मुर्मू आदि उपस्थित थे. इधर, ललमटिया के प्रभारी थाना प्रभारी सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि सिदो-कान्हू की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मामले में थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement