रंका : क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने रविवार को प्रखंड के जोगीखुरा बबनदाहा नदी पर तीन करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले पुल का शिलान्यास किया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस नदी पर कई वर्षों से पुल बनाने की मांग की जा रही थी, लेकिन पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया़ आज इस क्षेत्र के लोगों का सपना साकार हो रहा है और मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत पुल का निर्माण कराया जा रहा है़
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर पूरे विस क्षेत्र में विधायक को एक महत्वपूर्ण पुल बनाने की जिम्मेवारी दी गयी थी, जिसके तहत उन्होंने इस पुल का चयन किया़ इस पुल के बन जाने से 10 पंचायत के लोगों को इसका लाभ मिलेगा़ साथ ही यह पुल रमकंडा प्रखंड को भी जोड़ता है़ विधायक ने कहा कि सरकार की यह सोच है कि एक भी गांव प्रखंड मुख्यालय से कटा न रहे़ इसके लिये पुल-पुलिया का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है़
यह पुल नौ महीने में बनकर तैयार हो जायेगा़ इधर शिलान्यास पट्टी पर प्रमुख लीलावती देवी का नाम नहीं रहने के कारण वे नाराज हो गयी़ काफी मनाने के बाद प्रमुख शिलान्यास स्थल पर पहुंची़ विधायक ने कहा कि शिलापट्ट पर उनका नाम लिखवाया जायेगा़ इस अवसर पर जिप सदस्य उमा देवी, मुरारी यादव, भाजपा नेता बबलू तिवारी, मिथिलेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष सूर्यनाथ राम, ओमप्रकाश दास, मो सलीम, मो परवेज, सुनील माली, विजय राम, सुनील साव सहित कई लोग उपस्थित थे़