Advertisement
जय भवानी संघ व पठानटोली को प्रथम पुरस्कार
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा ने पूजा पंडाल व ताजिया को पुरस्कृत किया गढ़वा : मुहर्रम के अवसर पर शहर के मेन रोड में जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूजा पंडाल एवं ताजिया को पुरस्कृत किया गया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गढ़वा में […]
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा ने पूजा पंडाल व ताजिया को पुरस्कृत किया
गढ़वा : मुहर्रम के अवसर पर शहर के मेन रोड में जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूजा पंडाल एवं ताजिया को पुरस्कृत किया गया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गढ़वा में एकता, भाईचारा व आपसी सौहार्द की कमी नहीं है़
आपसी मिल्लत का ही परिणाम है कि यहां दशहरा व मुहर्रम एक साथ होने के बावजूद दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के साथ मिल कर शांतिपूर्वक मनाया़ उन्होंने कहा कि इस तरह के माहौल से समाज में एकता व भाईचारा कायम होती है़
वहीं जायंट्स के पदाधिकारियों ने अपने उदबोधन में कहा कि जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा शहर के सबसे अच्छे पांच पूजा पंडाल व पांच ताजिया को पुरस्कृत कर रहा है़ पिछले वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था़ वक्ताओं ने कहा कि इस पुरस्कार का उद्देश्य आपसी सौहार्द को बनाये रखना है़ इस अवसर पर डॉ एम यासीन अंसारी, जायंट्स के विनोद कुमार, अलखनाथ पांडेय, विनोद कमलापुरी, विजय केसरी, मनोज केसरी, अवधेश प्रसाद कुशवाहा, मो शमीम, नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, दीपक केसरी, दीपक तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़
जिन्हें पुरस्कृत किया गया : जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के द्वारा जिन्हें पुरस्कृत किया गया, उनमें जय भवानी संघ पूजा पंडाल व पठानटोली मुहल्ला के ताजिया को प्रथम पुरस्कार, जय माता दी संघ पूजा पंडाल टंडवा, जय भारत संघ सोनपुरवा, मां दुर्गा पूजा समिति बाजार समिति तथा जय मां दुर्गा पूजा समिति चिनिया रोड तथा ताजिया में सोनपुरवा तालाब, इराकी मुहल्ला, उंचरी मुहल्ला व सोनपुरवा बैल बाजार का ताजिया शामिल है. सभी कमेटियों के प्रतिनिधियों को अतिथियों ने मोमेटो देकर पुरस्कृत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement