नगरऊंटारी, गढ़वाः समाजवादी पार्टी के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक राजा पहाड़ी स्थित शिव मंदिर परिसर में द्वारिका चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी केपी यादव ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं कार्यकर्ताओं के बल पर ही पार्टी जन आंदोलन व चुनाव में जाती है.
उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को निष्ठा के साथ पार्टी के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने व जन संगठनों का विस्तार के कार्य में लगना होगा, तभी पार्टी बड़े आंदोलन व चुनाव में सफल होगी. श्री यादव ने राशन कार्ड व पेंशन में हुई भयंकर घोटाले पर भी चर्चा हुआ. भ्रष्ट अधिकारियों, पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक की संलिप्तता की घोर निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.
बैठक को नगरऊंटारी प्रखंड अध्यक्ष मो. हुसैन, भवनाथपुर प्रखंड अध्यक्ष पंडित सितलेश्वर वैद्य, केतार प्रखंड अध्यक्ष अयोध्या यादव सहित अन्य ने संबोधित किया. बैठक में समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए लोहरगड़ा निवासी इंद्रजीत यादव के नेतृत्व में 16, सनपुरा निवासी सुनील रव्वानी के नेतृत्व में 26 तथा धोबनी के राम भजन कोरवा व नागेंद्र यादव के नेतृत्व में कुल 53 लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण किया. बैठक में बिरछन उरांव, बिहारी यादव, ओम नाथ गुप्ता, श्रवण यादव, विंदेश्वर यादव, चंद्रदेव यादव, मनोज कोरवा, उमेश पाल सहित विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, पंचायत अध्यक्ष व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन बाबू लाल सोमवंशी ने किया.