18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक नहीं चेता, तो उसका नाम-ओ-निशान मिट जायेगा

सर्जिकल स्ट्राइक पर भाजपा ने पटाखे फोड़ कर मिठाइयां बांटी गढ़वा : पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के उड़ी सेक्टर में हमला कर 18 भरतीय सैनिकों को शहीद करने के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान में किये गये ऑपरेशन सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने व उनके ठिकानों को घ्वस्त करने के बाद पूरे देश में उत्सव […]

सर्जिकल स्ट्राइक पर भाजपा ने पटाखे फोड़ कर मिठाइयां बांटी

गढ़वा : पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के उड़ी सेक्टर में हमला कर 18 भरतीय सैनिकों को शहीद करने के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान में किये गये ऑपरेशन सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने व उनके ठिकानों को घ्वस्त करने के बाद पूरे देश में उत्सव व उत्साह का माहौल देखा जा रहा है़

शुक्रवार को गढ़वा जिला भाजपा कमेटी ने बाजे-गाजे के साथ जुलूस निकाल कर पटाखे फोड़ कर व मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया़ स्थानीय रंका मोड़ पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी के अध्यक्षता व नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल के देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि उन्हें अपने देश के जवानों पर गर्व है़, जिन्होंने पहली बार पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों को मार गिराया़ वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है और इतने के बावजूद पाकिस्तान नहीं चेता, तो आनेवाले दिनों में उसका अस्तित्व को समाप्त करने का मादा भारत रखता है़

इतिहास गवाह है कि जब-जब किसी ने देश पर टेढ़ी नजर की उसकी दुर्दशा हुई है़ पाकिस्तान बार-बार परमाणु बम की धमकी देता है. जबकि भारत ऐसा शक्तिशाली देश है कि पाकिस्तान के परमाणु रखे रह जायेंगे और उनका नामोनिशान मिटा दिया जायेगा़ इस दौरान भाजपा नेताओं ने सैनिकों के सम्मान में नारेबाजी की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये़

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा भाजपा के जिला महामंत्री ब्रजेश कुमार उपाध्याय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार चौबे, गौरी विंद, दौलत सिंह, सुरेंद्र विश्वकर्मा, करीमन बघेल, मनीष कमलापुरी, नीतेश कुमार, हनी गुप्ता, रवि केसरी, राजेश विश्वकर्मा, अभिषेक केसरी, कमलेश मधेशिया, राजकुमार गुप्ता, पंकज दुबे, सोनू चंद्रवंशी, राजा सिंह, अभय चौबे, सुजीत कुमार, अमित मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

सेना की कार्रवाई पर जताया हर्ष: समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रदेश सचिव आशीफ सिद्दीकी व जिलाध्यक्ष मुन्ना पाल ने भारतीय सेना द्वारा पीओके में 38 आतंकवादियों को घुस कर मारने की कार्रवाई पर खुशी जाहिर की है़

उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान द्वारा लगातार भारत के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है़ आतंकवादियों को संरक्षण देकर उसे भारत के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है़ लेकिन भारत ने हमेशा से संयम का परिचय दिया है़ लेकिन बुधवार की रात की गयी यह कार्रवाई काफी संतोषजनक है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें