गढ़वा : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक संघ के जिला इकाई ने भी तीन अक्तूबर से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है़ जिलाध्यक्ष सूर्यदेव तिवारी की अध्यक्षता में शहीद पीतांबर उद्यान में संपन्न हुई बैठक में संघ से जुड़े पारा शिक्षकों ने भी हड़ताल शुरू करने पर सहमति जतायी़ उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कुछ शिक्षक संघ हड़ताल पर गये हैं.
ऐसे में चट्टानी एकता दिखाते हुए शत प्रतिशत पारा शिक्षक हड़ताल पर जायेंगे और सभी विद्यालयों में ताला लटकेगा़ इस अवसर पर विरेंद्र यादव, अमित सिंह, करीब अंसारी, अंबिका चौधरी, आदित्य गुप्ता, विजय सिंह, शिव नारायण राम, मंसूर आलम, दीपक लाल, बसंत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे़