Advertisement
28 सितंबर से तीन दिन तक हड़ताल पर रहेंगे चिकित्सक
आइएमए व झारखंड सेवा संघ का संयुक्त आंदोलन गढ़वा : आइएमए व झारखंड स्वास्थ्य सेवा संघ के संयुक्त आह्वान पर 28 सितंबर से 30 सितंबर तक जिले के सभी चिकित्सक तीन दिन तक हड़ताल पर रहेंगे़ इस दौरान सरकारी अस्पताल व क्लिनिक बंद रहेंगे़, जो आइएमए के सदस्य नहीं हैं, उनका क्लिनिक भी इस दौरान […]
आइएमए व झारखंड सेवा संघ का संयुक्त आंदोलन
गढ़वा : आइएमए व झारखंड स्वास्थ्य सेवा संघ के संयुक्त आह्वान पर 28 सितंबर से 30 सितंबर तक जिले के सभी चिकित्सक तीन दिन तक हड़ताल पर रहेंगे़ इस दौरान सरकारी अस्पताल व क्लिनिक बंद रहेंगे़, जो आइएमए के सदस्य नहीं हैं, उनका क्लिनिक भी इस दौरान बंद रहेगा़ आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ एम यासीन अंसारी ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता कर इसकीजानकारी दी़ उन्होंने कहा कि आइएमए के चार सूत्री मांगों के आलोक में उक्त बंदी का कार्यक्रम किया है़
उनकी मांगों में चिकित्सकों के साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार व मानसिक प्रताड़ना को लेकर कारगर उपाय करने, बिना गैर व्यावसायिक भत्ता दिये निजी व्यवसाय पर अंकुश लगाने, मानसिक कार्य करनेवाला इस वर्ग पर कार्य घंटा का निर्धारण नहीं होना तथा कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट में प्रताड़ित करने तथा चिकित्सक वर्ग के वेतन के लिए सेवा अवधि विनियमन के लिए विशेषज्ञ के लिए मांग करते हुए कइयों को सेवानिवृत्त हो जाना पड़ा़ इसमें सरकार की उदासीनता सामने हैं. उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर तक उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो सभी सरकारी चिकित्सक सामूहिक रूप से त्यागपत्र दे देंगे़
उन्होंने कहा कि बंदी के दौरान अस्पताल में आकस्मिक सेवा, अंत्यपरीक्षण व लेबर रूम की सेवा बहाल रहेंगे़ प्रेसवार्ता में डॉ जेपी सिंह, डॉ एनके रजक, डॉ यूएन वर्णवाल, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ दिनेश सिंह, डॉ बिंदेश्वरी रजक सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement