50 रुपये देने पड़ते हैं एक बाइक पार कराने के लिए
20 रुपये लगते हैं एक व्यक्ति को पार कराने के
रमकंडा (गढ़वा) : कभी गाड़ी पर नाव, तो कभी नाव पर गाड़ी की कहावत गढ़वा जिले में चरितार्थ हो रही है. इनसान के कंधों पर चढ़ कर बाइक नदी पार हो रही है. गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड में मूसलाधार बारिश से रंका-रमकंडा मुख्य पथ पर स्थित हाठु नदी पर बना छलका बह गया. इससे प्रखंड के 20 गांवों के अलावा पलामू के रामगढ़ प्रखंड के दर्जनों गांवों का संपर्क गढ़वा मुख्यालय से कट गया. छलका बह जाने के कारण राह से गुजरनेवालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उस पार जाने के लिए या इस पार आने के लिए लोगों को ग्रामीणों को पैसे देने पड़ रहे हैं. एक व्यक्ति को पार कराने के लिए 20 रुपये और एक बाइक को पार कराने के लिए 50 रुपये लिये जा रहे हैं.
नदी में बाढ़ आ जाने की वजह से इस मार्ग से गुजरनेवाली बसें भी नदी पार नहीं कर पायीं. इस साल की पहली बारिश में भी छलका बह गया था. उपायुक्त की पहल पर ग्रामीणों के सहयोग से ह्यूमपाइप लगा कर हाल ही में इस छलका का निर्माण कराया गया था. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि हर साल बरसात में यहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.