Advertisement
दो को खुले में शौच से मुक्त होगा डंडा
डंडा प्रखंड के भिखही गांव नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को शौचालय का इस्तेमाल करने की दी जानकारी गढ़वा : खुले में शौच से मुक्त प्रखंड की ओर बढ़ रहे डंडा के भिखही गांव में शनिवार की शाम रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया़ इसमें उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, उप विकास आयुक्त जगत नारायण […]
डंडा प्रखंड के भिखही गांव नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को शौचालय का इस्तेमाल करने की
दी जानकारी
गढ़वा : खुले में शौच से मुक्त प्रखंड की ओर बढ़ रहे डंडा के भिखही गांव में शनिवार की शाम रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया़ इसमें उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक सहित जिले के सभी आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया़ रात्रि चौपाल के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को खुले में शौच से होनेवाली डायरिया, जांडिस जैसी बीमारियां व उससे हो रही मौत को दिखाया गया़ इसके पश्चात ग्रामीणों ने शौचालय का उपयोग करने व दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली़ इस मौके पर उपायुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि डंडा प्रखंड दो अक्तूबर को खुले में शौच से मुक्त होनेवाला है़ यहां के लोग इस बात को अच्छी तरह से समझ चुके हैं कि स्वच्छता जीवन के लिए क्यों आवश्यक है़
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि खुले में शौच करना मानवीय अपराध भी है़ इसलिए हमें शौचालय का उपयोग ही करना चाहिए. उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने कहा कि शौचालय का उपयोग करने से कई तरह की बीमारियां स्वत: समाप्त हो जाती हैं. इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा एसडीओ राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी फिलब्यूस बारला, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, साक्षरता समिति के संतोष तिवारी, दलित विकास मंच के पंकज चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
30 तक शौचालय का निर्माण पूरा करें
उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने डंडा प्रखंड को दो अक्तूबर को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर जिले के सभी अधिकारियों को प्रतिदिन वहां के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं. इसके लिए वार्डवार अधिकारियों को दायित्व दिया गया है़ रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डंडा में 3700 शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ इसमें से मात्र 800 शौचालय ही निर्माणाधीन हैं.
शेष शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है़ 30 सितंबर तक शेष बचे शौचालयों को भी पूरा कर दें. इसके बाद दो अक्तूबर को डंडा के तीनों पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया जायेगा़ उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, शिक्षक, साक्षरताकर्मी एवं नागरिकों के साथ बैठक करने व जागरूकता कार्यक्रम चलाने आदि के निर्देश दिये़ इस संबंध में किये गये कार्यों की रिपोर्ट प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जमा करने को कहा है़ इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद सहित कई अधिकारी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement