Advertisement
38 छात्र पुरस्कृत
नगरऊंटारी : स्थानीय जलक्रांति भवन में जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित 16वीं प्रतिभा खोज परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, पवन तिवारी व सुशील केसरी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर जिला पब्लिक […]
नगरऊंटारी : स्थानीय जलक्रांति भवन में जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित 16वीं प्रतिभा खोज परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, पवन तिवारी व सुशील केसरी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के उपाध्यक्ष सुशील केशरी ने प्रतिभा परीक्षा खोज परीक्षा के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और उनमें प्रतियोगिता की भावना जगती है.
समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने कहा कि शिक्षक व अभिभावक बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाअों के लिए प्रेरित करें तथा उचित मार्गदर्शन दें. श्री पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को प्रतियोगिता के लिए जागरूक करना अभिभावकों व शिक्षकों का दायित्व है. केवल डिग्री लेकर छात्र सफल नहीं हो सकते, उन्हें प्रतियोगिता के लिए आगे आना होगा.
पीके दुबे ने समिति के वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी. वहीं अमित कुमार सिंह ने प्रतियोगी परीक्षा की आवश्यकता व इस संबंध में समिति द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. पुरस्कार वितरण समारोह को गुरुकुल पब्लिक स्कूल के निदेशक राजमोहन ठाकुर, रामाश्रय विद्या निकेदन के प्राचार्य रामाुज सिंह, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के चर्चित शिव कुमार चौबे ने भी संबोधित किया. समारोह में गढ़वा से आये महेंद्र विश्वकर्मा, मोजवुद्दीन खान, सुधीर पाठक, धनंजय तिवारी, पप्पू सिन्हा तथा स्थानीय अभिभावक व छात्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement