21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर डटे रहेंगे पारा शिक्षक

भवनाथपुर : भवनाथपुर बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 17 सितंबर से होनेवाले हड़ताल पर चर्चा की गयी़ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला सचिव अमरेंद्र पंडित ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों को हड़ताल […]

भवनाथपुर : भवनाथपुर बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 17 सितंबर से होनेवाले हड़ताल पर चर्चा की गयी़ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला सचिव अमरेंद्र पंडित ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों को हड़ताल करने के लिए बाध्य कर रही है़ जिस विद्यालय के वे फाउंडर हैं, उसी विद्यालय से उन्हें बेदखल करने की साजिश रची जा रही है़
उन्होंने कहा कि 2017 में पारा शिक्षकों को हटाने की बात हो रही है़ यदि समय पर सरकार टेट की परीक्षा ली होती, तो आज सभी शिक्षक उत्तीर्ण हो गये होते. उन्होंने कहा कि वे सभी प्रधानमंत्री से अपनी भावनाओं को अवगत करायेंगे़ 24 सितंबर को सभी पारा शिक्षक इलाहाबाद जायेंगे, जहां वे प्रधानमंत्री के उस बात का विरोध करेंगे, जिसमें उन्होंने कहा था कि विकास देखना है तो झारखंड जायें.
इलाहाबाद में यहां के पारा शिक्षक भीख मांग कर लोगों को बतायेंगे कि युवाओं का विनाश देखना है तो झारखंड आयें और भीख में उन्हें कुछ दें ताकि वे झारखंड सरकार के राहत कोष में जमा कर सकें. उन्होंने कहा कि बीआरसी/सीआरपी एवं परियोजनाकर्मी पहले से ही हड़ताल पर हैं. वे सब भी तबतक हड़ताल पर रहेंगे जबतक सरकार उनका समायोजन न कर दें.
उपस्थित शिक्षकों ने हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया़ धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष पंकज रजक ने दिया़ इस मौके पर विभूति प्रकाश, संजीत कुमार, संतोष कुमार, श्रीकांत शर्मा, लक्ष्मण राम, राजीव मिश्रा, किरण सिंह, प्रवीण विश्वकर्मा, प्रणव
ठाकुर सहित सैकड़ों पारा शिक्षक उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें