18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानरो के डायवर्सन से आवागमन शुरू

डायवर्सन पूरा होते ही इस मार्ग पर बढ़ा वाहनों का परिचालन सिर्फ दोपहिया व छोटे वाहन ही पार हो सकेंगे गढ़वा : शहर के चिनिया रोड स्थित दानरो नदी पर डायवर्सन का काम पूरा कर लिया गया है़ डायवर्सन का काम पूरा होते ही इस पर से दोपहिया व चार पहिया छोटे वाहनों का आवागमन […]

डायवर्सन पूरा होते ही इस मार्ग पर बढ़ा वाहनों का परिचालन
सिर्फ दोपहिया व छोटे वाहन ही पार हो सकेंगे
गढ़वा : शहर के चिनिया रोड स्थित दानरो नदी पर डायवर्सन का काम पूरा कर लिया गया है़ डायवर्सन का काम पूरा होते ही इस पर से दोपहिया व चार पहिया छोटे वाहनों का आवागमन मंगलवार से शुरू हो गया़ विदित हो कि 12 अगस्त को ही दानरो नदी का पुल बाढ़ में टूटा था़
इसके बाद से दानरो उस पार बसी आबादी व सरकारी अधिकारियों को काफी परेशानी हो रही थी़ इसको लेकर कल्याणपुर व आसपास के ग्रामीण काफी आक्रोशित थे़ उनके द्वारा डायवर्सन बनाने की मांग को लेकर रोज-रोज आंदोलन की धमकी दी जा रही थी़ एक महीने के इंतजार के बाद अंतत: पथ निर्माण विभाग ने यह डायवर्सन का काम जैसे-तैसे पूरा किया गया है़
डायवर्सन बनने से नदी उस पार के इलाके के लोगों सहित उस पार स्थित शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े विद्यार्थियों व शिक्षकों को काफी राहत मिली है़ यद्यपि डायवर्सन के बाद उस पार पहुंच पथ काफी घुमावदार व जर्जर होने के कारण वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है़
बावजूद पिछले एक महीने से करीब छह किमी अतिरिक्त दूरी व जर्जर पथ से होकर शहर जानेवाले लोगों को बड़ी राहत मिली है़ यद्यपि इस डायवर्सन से बड़े वाहनों का परिचालन संभव नहीं है़, जिसके कारण स्कूल-कॉलेज बस अथवा यात्री बसों व मालवाहक वाहनों को अभी भी चिनिया रोड में दानरो उस पार जाने के लिए अभी भी समस्या यथावत है़ इन बसों को कोरवाडीह-पेशका होकर करीब 20 किमी दूरी तय कर कल्याणपुर तक जाना पड़ रहा है़
पहले दिन ही बने गये बड़े-बड़े गड्डे: दानरो नदी में डायवर्सन बनने की जानकारी मिलते ही इस डायवर्सन से होकर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है़ लेकिन इस व्यस्त मार्ग में आवागमन शुरू होने के पहले दिन ही डायवर्सन में जगह-जगह गड्डे बन गये़ विशेष कर ओवरलोड सवारी लेकर चलनेवाले कमांडर व मालवाहक पिकअप वाहनों के वजह से डायवर्सन के बीच-बीच में धंसने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है़ यदि यही स्थिति रही, तो कुछ दिनों में यह डायवर्सन फेल कर सकता है़ इससे भी अधिक परेशानी डायवर्सन के बाद चिनिया रोड के बीच जिस पहुंच पथ से होकर गुजरना पड़ रहा है़ उससे हो रही है़ यदि नये डायवर्सन को और ऊपर से दुरुस्त नहीं किया गया, तो यह दीर्घकाल तक नहीं चल सकेगा़ साथ ही पहुंच पथ भी चलने लायक नहीं रह जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें