Advertisement
सदभाव के साथ मनायें बकरीद : सदर जैगुल
गढ़वा. मुसलमानों का पवित्र त्योहार ईद-उल-अजहा कुर्बानी का प्रतीक है़ इस त्योहार को जिले भर के मुसलमान शांति व सदभाव के साथ मना कर समाज में एकता व समरस्ता कायम करें. उक्त बातें गढ़वा जिला के सदर जैनुल आबेदिन खान उर्फ मेदनी खान ने सोमवार को अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता में कही़ उन्होंने […]
गढ़वा. मुसलमानों का पवित्र त्योहार ईद-उल-अजहा कुर्बानी का प्रतीक है़ इस त्योहार को जिले भर के मुसलमान शांति व सदभाव के साथ मना कर समाज में एकता व समरस्ता कायम करें. उक्त बातें गढ़वा जिला के सदर जैनुल आबेदिन खान उर्फ मेदनी खान ने सोमवार को अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता में कही़ उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार गढ़वा जिले में मंगलवार को मनाया जायेगा़ यह त्योहार हमें कई सीख देता है़
इस पवित्र त्योहार पर वे जिले के सभी मुसलमानों का मुबारकबाद पेश करते हैं और यह अपील करते हैं कि हिंदू-मुसलिम व गंगा-जमुनी तहजीब को पूर्व की भांति बनाये रखेंगे़ इस त्योहार पर समाज में खुशहाली के लिए मुसलिम बंधु दुआ करें और आपसी भाईचारगी का संदेश दें. उन्होंने कहा कि इस देश में हिंदू, मुसलिम, सिख व इसाई भाई-भाई हैं. साथ ही वे सभी धर्मावलंबियों व जिला प्रशासन से अपील करते हैं कि कुर्बानी का यह त्योहार सदभावनापूर्वक मनाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि इस पवित्र त्योहार पर हमें सभी को साथ लेकर चलने, सभी के सुख-दुख में बराबर की भागीदारी निभाने का भी संकल्प लेना चाहिए. साथ ही समाज में फैले कुरीतियों को दूर करने के लिए भी सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है़
झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा केंद्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने ईद-उल-अजहा के त्योहार पर समस्त जिलावासियों को शुभकामनाएं दी है़ साथ ही कहा है कि कुर्बानी के इस त्योहार में आपसी मिल्लत व भाईचारा और प्रगाढ़ होना चाहिए. प्रेसवार्ता में खुर्शीद सिद्दीकी व सरफराज खान भी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement