Advertisement
स्वप्न मुखर्जी का निधन अपूरणीय क्षति
भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य के निधन पर शोक सभा गढ़वा : भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य स्वप्न मुखर्जी का मंगलवार को चंडीगढ़ में निधन हो जाने की सूचना के बाद बुधवार को जिला कमेटी गढ़वा द्वारा स्थानीय कार्यालय में एक शोक सभा हुई. इसमें दो मिनट का मौन रख कर स्वप्न मुखर्जी […]
भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य के निधन पर शोक सभा
गढ़वा : भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य स्वप्न मुखर्जी का मंगलवार को चंडीगढ़ में निधन हो जाने की सूचना के बाद बुधवार को जिला कमेटी गढ़वा द्वारा स्थानीय कार्यालय में एक शोक सभा हुई. इसमें दो मिनट का मौन रख कर स्वप्न मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी़
शोकसभा में पार्टी के केंद्रीय कमेटी सह पोलित ब्यूरो सदस्य सह राज्य सचिव जर्नादन प्रसाद भी शामिल हुए. शोकसभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि दिवंगत स्वप्न मुखर्जी मजदूरों एवं किसानों की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी़ उन्होंने पार्टी के बाहर के लोगों को जोड़ने के साथ बुद्धिजीवियों के साथ विभिन्न लोकतांत्रिक शक्तियों को जोड़ते हुए पार्टी का विस्तार किया था़ आइपीएफ के गठन के बाद इस मोरचे पर भी उन्होंने कई राज्यों में कम्युनिस्ट आंदोलन को गति दी थी़
उनका हमलोगों के बीच से जाना कम्युनिस्ट आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है़ उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे आंदोलन को बड़े पैमाने पर गति देकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं.
इस दौरान उन्होंने 24 सितंबर को गढ़वा में आयोजित जनाक्रोश रैली में पूरी ताकत झोंकते हुए गढ़वा गोविंद उवि के मैदान को लाल झंडों से पाट देने का आह्वान किया़ शोकसभा की अध्यक्षता जिला सचिव कालीचरण मेहता ने की. इस अवसर पर सुषमा मेहता, किशोर कुमार, विरेंद्र चौधरी, कामेश्वर विश्वकर्मा, लालमुनि गुप्ता, शमशाद अंसारी, अनिल तिवारी आदि ने भी विचार व्यक्त किये़ इस अवसर पर इम्तेयाज अंसारी, सुमंत दुबे, समरेंद्र पांडेय, राहुल जायसवाल, सूर्यदेव चौधरी, हीरा चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, महेश चौधरी, राहुल मेहता, ओमप्रकाश उरांव, कमलेश उरांव, प्रेम विश्वकर्मा, रामपति देवी, कौशल्या देवी, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement