Advertisement
बीमारी का इलाज करते हैं डॉक्टर मौत का नहीं : डॉ यासीन अंसारी
डॉक्टर को अपमानित करनेवालों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय गढ़वा : गढ़वा में चिकित्सकों के साथ आये दिन किये जा रहे दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर रविवार को जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी चिकित्सकों ने एक सामूहिक रूप से गोष्ठी की़ आइएमए के अध्यक्ष डॉ यासीन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी […]
डॉक्टर को अपमानित करनेवालों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज
करने का निर्णय
गढ़वा : गढ़वा में चिकित्सकों के साथ आये दिन किये जा रहे दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर रविवार को जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी चिकित्सकों ने एक सामूहिक रूप से गोष्ठी की़ आइएमए के अध्यक्ष डॉ यासीन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में सामाजिक संगठन के लोग भी शामिल हुए.
डॉ पंकज प्रभात के क्लिनिक परिसर में आयोजित गोष्ठी के दौरान बदलते परिवेश में मरीजों की अपेक्षा और डॉक्टर की सीमाएं विषय पर गहन चर्चा की गयी़
विषय प्रवेश कराते हुए प्रसिद्ध चिकित्सक, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव सह गढ़वा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ जेपी सिंह ने कहा कि आये दिन चिकित्सकों के साथ हो-हल्ला हो रहा है़ चिकित्सक कभी नहीं चाहता कि उसके हाथों किसी मरीज की मौत हो़ वह हमेशा मरीज को बचाने की भरपूर कोशिश करता है, किंतु चिकित्सक की एक सीमा होती है़ ऐसी परिस्थिति में चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार काफी दुखद व निंदनीय है़ उन्होंने कहा कि लेकिन इसके बावजूद वे अपनी सेवा से पीछे नहीं हटेंगे़ इस मौके पर आइएमए अध्यक्ष डॉ यासीन अंसारी ने कहा कि चिकित्सक बीमारी का इलाज कर सकते हैं, मौत का नहीं. आये दिन मरीज के परिजनों द्वारा जिस तरह से चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, यह बहुत निंदनीय और चिंताजनक है़ इसके कारण चिकित्सक भयमुक्त होकर अपना कार्य नहीं कर पा रहे हैं. डॉ अंसारी ने कहा कि
शनिवार की शाम में चिकित्सक के खिलाफ जिन लोगों ने अभद्र व्यवहार किया है, उन्हें चिह्नित कर आइएमए उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करेगी़
इस मौके पर डॉ पंकज प्रभात ने कहा कि गढ़वा में वैसे भी कोई चिकित्सक आना नहीं चाहता है़ यदि किसी को चिकित्सक के खिलाफ शिकायत है, तो वे उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं. लेकिन कोई चिकित्सक पर लाठी-डंडा चलाये अथवा तोड़फोड़ करे यह सहन करने लायक नहीं है. यदि ऐसा वातावरण रहेगा तो कोई भी पिता अपने बेटे को चिकित्सक नहीं बनाना चाहेगा़ गोष्ठी का संचालन करते हुए जायंट्स फेडरेशन के अध्यक्ष विनोद कमलापुरी ने चिकित्सकों की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि चिकित्सक समर्पित होकर काम करते हैं. शनिवार की शाम को जो हुआ, आंख खोलनेवाली घटना है़
इस मौके पर समाजसेवी नंद कुमार गुप्ता ने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा की व्यवस्था के उपाय भी होने चाहिए. डॉ गौतम कुमार ने कहा कि डॉक्टर कभी लापरवाही नहीं करते़ डॉ अशोक कुमार ने कहा कि चिकित्सक 24 घंटे सेवा भावना से काम करते हैं. डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि चिकित्सक कभी नहीं चाहता कि उनका मरीज की मौत हो़ बल्कि वह उसे जल्द से जल्द ठीक करना चाहता है़ डॉ कुमार निशांत सिंह ने कहा कि नर्सिंग होम चलाना इतना आसान नहीं है, जितना लोग समझते हैं. यदि किसी को शिकायत है तो वे न्यायालय में बात ले जा सकते हैं. डॉ विकास केसरी ने कहा कि जब कोई मरीज मरता है तो मरीज के परिजनों की तरह की चिकित्सक को भी उतना ही दुख होता है़
ऐसी स्थिति में गढ़वा में आकर इलाज करने में भय लगता है़ डॉ पातंजलि केसरी ने कहा कि वे चाहते हैं कि गढ़वा में सेवाभाव से काम करें. लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवा दें. इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ पंकज प्रभात ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement