18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में तेजी लायें : डीसी

स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की जिलास्तरीय त्रैमासिक परामर्शदातृ समिति की बैठक गढ़वा : स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की जिलास्तरीय परामर्शदातृ समिति की बैठक गुरुवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप कुमार सिंह व वनांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार मुख्य रूप […]

स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की जिलास्तरीय त्रैमासिक परामर्शदातृ समिति की बैठक
गढ़वा : स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की जिलास्तरीय परामर्शदातृ समिति की बैठक गुरुवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप कुमार सिंह व वनांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे़ बैठक में स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की वित्तीय वर्ष 2016-17 की प्रगति की समीक्षा की गयी़ साथ ही स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के लिए आवंटित भूमि पर स्थायी परिसर भवन निर्माण की भी समीक्षा की गयी़
वहीं प्रशिक्षित युवाओं के बैंक ऋण की उपलब्धता व कठिनाइयों,स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के राज्य निदेशक द्वारा प्रस्तुत विजिट रिपोर्ट व अन्य सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर चर्चा व समीक्षा की गयी़ इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक बैंक लिंकेज बढ़ा कर प्रशिक्षण पानेवालों को ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें स्वावलंबी बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाये़
यह लक्ष्य कैसे पूरा होगा, इसके लिए बैंकों के साथ बैठक कर समस्या का निदान करे़ं उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत महिलाओं को 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रेरित करें. इस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद सरकार द्वारा 5-10 लाख रुपये तक ऋण उपलब्ध हो सकेगा और इससे महिलाओं के स्वावलंबन में काफी मदद मिलेगा़
उन्होंने स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के लिए समाहरणालय के समीप खाली पड़े ऑफिसर क्लब को अस्थायी रूप से हॉस्टल के रूप में इस्तेमाल के लिए डीडीसी को दिशा-निर्देश दिया़ संस्थान के निदेशक कमल नयन ने कहा कि वर्ष 2016-17 वित्तीय वर्ष में 70 प्रतिशत बैंक लिंकेज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसमें से 50 प्रतिशत लक्ष्य प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण से पूरा किया जायेगा़
उन्होंने संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को किन विष्यों में अधिक रुचि है, इसकी भी जानकारी दी़ बैठक में डीडीसी जगतनारायण प्रसाद, एसबीआइ के वित्तीय सलाहकार अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एलडीएम अख्तर आलम, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, परियोजना पदाधिकारी विमलेश विश्वकर्मा, एफएलसीसी के एके सिन्हा, जागृति महिला मंडल की सचिवसुमन अखौरी सहित कई लोग
उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें