Advertisement
दुकानदार का गिरा झोला वापस किया
गढ़वा : शहर के मेन रोड स्थित ग्लोरियस टेलर्स का खोया हुआ झोला मिल गया है़ ग्लोरियस टेलर्स का झोला दुकान के प्रोपराईटर सगीर अहमद का झोला अपने घर झलुआ ले जाने के क्रम में शुक्रवार की रात में मेन रोड से हनीफ मियां के पेट्रोल पंप के बीच कहीं गिर गया था़ उक्त झोले […]
गढ़वा : शहर के मेन रोड स्थित ग्लोरियस टेलर्स का खोया हुआ झोला मिल गया है़ ग्लोरियस टेलर्स का झोला दुकान के प्रोपराईटर सगीर अहमद का झोला अपने घर झलुआ ले जाने के क्रम में शुक्रवार की रात में मेन रोड से हनीफ मियां के पेट्रोल पंप के बीच कहीं गिर गया था़
उक्त झोले में 14 साड़ी एवं छह सूट के कपड़े थे, जो टेलर द्वारा कटिंग के लिये घर ले जाया जा रहा था़ झोला गिरने की खबर प्रभात खबर में शनिवार को प्रकाशित हुई थी़ प्रभात खबर पढ़ने के बाद उसी दिन गढ़वा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अरूण सिंह ने दुकान में आकर उक्त झोला के विषय में जानकारी दी़ इस संबंध में सगीर अहमद ने बताया कि अधिवक्ता श्री सिंह ने उनके दुकान में आकर कहा कि उनका झोला उन्हें मिला था़ जिसे उन्होंने गढ़वा के वरीय अधिवक्ता मुनी तिवारी के कार्यालय में जमा कर दिया है़
झोला किसका है, इसकी जानकारी नहीं होने के कारण उन्होंने उक्त झोले को कार्यालय में जमा करके रखा था़, लेकिन प्रभात खबर में झोला खोने के विषय में पढ़ने के बाद उन्हें जानकारी हुई कि यह झोला ग्लोरियस टेलर्स का है़ जानकारी के बाद सगीर अहमद ने अधिवक्ता के कार्यालय से उक्त झोले को प्राप्त किया़ इस पर काफी हर्ष व्यक्त करते हुये सगीर ने बताया कि इससे उन्हें एहसास हुआ कि ईमानदारी अभी भी जिंदा है और उनके गिरे झोले को वापस दिलाने में प्रभात खबर की अहम भूमिका रही़ उन्होंने बताया कि उक्त झोले में सभी साड़िया तीज व्रत से संबंधित थी़ झोला नहीं मिलने पर वे ग्राहकों के मुंह दिखाने लायक नहीं रह जाते़ साथ ही उनकी दुकान की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिह्न लग जाता़ झोला मिलने की खुशी में आज सगीर अहमद ने मिठाई भी बांटी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement