श्रमदान से बनाया बांस का पुल
पुल नहीं होने के कारण उत्क्रमिक मवि सिसरी, उवि टोरेलावा के बच्चे भी प्रभावित हैं
खरौंधी : प्रखंड की सिसरी पंचायत में सूर्य मंदिर के पास डोमनी नदी पर बना डायवर्सन बह जाने के कारण चार गांव की आबादी का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से समाप्त हो गया था. पुल नहीं होने के कारण उत्क्रमिक मवि सिसरी, उवि टोरेलावा के बच्चे भी प्रभावित हैं.
ग्रामीणों ने पहल कर श्रमदान की मदद कर बांस का पुल बनाया. पुल बनाने में ग्रामीणों ने 50 बांस, दो बैग सीमेंट और तार का उपयोग किया. इस पुल से मोटरसाइकल भी पार हो सकता है.
ग्रामीणों ने बताया कि चार जुलाई को भारी बारिश होने से डायवर्सन बह गया था. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी. डायवर्सन बनाने की मांग की गयी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी.डायवर्सन टूट जाने से केवाल बनखेता अंधरी गांव के लोगों का संपर्क पंचायत आैर प्रखंड मुख्यालय से टूट गया था. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की उदासीनता के कारण उनलोगों की सब्जी खेतों में सड़ जाती थी. अब बांस का पुल बनने से काफी फायदा होगा. बांस का पुल निर्माण में उदय, बह्मदत्त प्रसाद, अरविंद मेहता, संतोष प्रजापति, फरीद अंसारी, कृष्णा सिंह, राकेश मेहता, सूर्य प्रकाश मेहता, खलील अंसारी, सुदेश्वर सिंह व सत्यनायण सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी.