Advertisement
आरसेटी ने 2736 बेरोजगारों को दिलाया रोजगार
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान को बेहतर कार्य के लिए मिला सम्मान गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी)जिले में बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर स्वावलंबन की राह को आसान कर रहा है़ अब तक संस्थान ने जिले के 2736 लोगों को स्वावलंबी बनाने का काम किया है़ संस्थान के इस बेहतर प्रदर्शन […]
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण
संस्थान को बेहतर कार्य के लिए मिला सम्मान
गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी)जिले में बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर स्वावलंबन की राह को आसान कर रहा है़ अब तक संस्थान ने जिले के 2736 लोगों को स्वावलंबी बनाने का काम किया है़ संस्थान के इस बेहतर प्रदर्शन के बाद जुलाई 2016 में पटना में आयोजित एक समारोह में एसबीआइ के महाप्रबंधक एस महापात्रा ने पुरस्कृत किया है़ सम्मान समारोह आयोजित कर संस्थान के निदेशक कमल नयन को सम्मानित किया़
उल्लेखनीय है कि जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल विकास के तहत विभिन्न तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिये भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना वर्ष 2011 मे किया गया था़ संस्थान ने बीते छह वर्ष के इस सफर में वर्ष 2015 तक कुल 3799 लोगों को प्रशिक्षण दिया़ प्रशिक्षण देने के बाद इनमें से 2736 महिला पुरुष को आत्मनिर्भर बनाया गया़
बुधवार को संस्थान में इस उपलब्धि को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एसबीआइ के अलावा विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व एलडीएम ने निदेशक कमल नयन को सम्मानित किया़ इस अवसर पर एलडीएम अख्तर आलम,एसबीआइ एसबीआइ के वितीय सलाहकार अमरेंद्र कुमार सिन्हा,मुख्य शाखा के प्रबंधक डीएन तिवारी,एडीबी के अमित कुमार,पीपरा कला के डीपी सिंह,बाजार शाखा के अजय कुमार,यूनियन बैंक के जितेंद्र जायसवाल,एक्सिस बैंक के पवन कुमार झा,पीएनबी के राजेश कुमार गुप्ता,वनांचल ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के बीके शुक्ला व एसबी मेहता, केनरा बैंक के शाख प्रबंधक एम खलखो,आइडीबीआइ के अमित कुमार, पंकज वर्मा, रुस्तम अली उपस्थित थे़
सभी के सहयोग से मिली सफलता : कमल नयन : इस अवसर पर संस्थान के निदेशक कमल नयन ने कहा कि जब उन्होंने वर्ष 2013 में यहां आये थे, तो लोगों को प्रशिक्षण के माध्यम से स्वावलंबी बनाने का कार्य काफी कठिन था. लेकिन उन्होंने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए काम किया और सफलता मिली़ इस सफलता का श्रेय सभी के सहयोग से ही मिला है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement