19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण को लेकर पांच को झाविमो करेगा बीडीओ का घेराव

नगरऊंटारी (गढ़वा) : सब्जी बाजार प्रांगण स्थित ध्वस्त शौचालय के स्थान पर नया शौचालय निर्माण के लिए प्रस्ताव नहीं भेजा गया, तो बाध्य होकर झाविमो आगामी पांच सितंबर को प्रखंड कार्यालय का घेराव करेगा. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता रामचंद्र केशरी ने चेचरिया स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही. […]

नगरऊंटारी (गढ़वा) : सब्जी बाजार प्रांगण स्थित ध्वस्त शौचालय के स्थान पर नया शौचालय निर्माण के लिए प्रस्ताव नहीं भेजा गया, तो बाध्य होकर झाविमो आगामी पांच सितंबर को प्रखंड कार्यालय का घेराव करेगा.
उक्त बातें पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता रामचंद्र केशरी ने चेचरिया स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि बाजार प्रांगण में ध्वस्त शौचालय के स्तान पर नया शौचालय का निर्माण प्रखंड विकास पदाधिकारी के लापरवाही के कारण नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि विगत 22 जनवरी को खदना के माध्यम से झाविमो ने शौचालय निर्माण का मामला उठाया था. इसके बाद एसडीअो ने 28 जनवरी को जिले के उपायुक्त को पत्र भेज कर शौचालय निर्माण की अनुशंसा की थी.
श्री केसरी ने कहा कि इस मामले में स्वयं नगर विकास विभाग के सचिव व निदेशक को पत्र देकर शौचालय निर्माण कराने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि मेरे पत्र में आलोक में विभाग के निदेशक ने 30 जुलाई को कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेज कर 15 दिनों के अंदर शौचालय निर्माण का प्रस्ताव भेजने को कहा था. लेकिन बीडीअो सह कार्यपालक पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और आज तक कोई प्रस्ताव नहीं भेजा. इससे प्रतीत होता है कि बीडीअो ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.
उन्होंने कहा कि यदि इस बार दिये गये समयावधि के अंदर बीडीअो ने प्रस्ताव नहीं भेजा, तो विवश होकर झाविमो 5 सितंबर को कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीअो के कार्यालय का घेराव करेगा. प्रेसवार्ता कृष्णा विश्वकर्मा, सीता राम जायसवाल, मो नइम खलिफा, उमाशंकर प्रसाद, वसीर अंसारी सुरेंद्र प्रसाद, रविप्रकाश सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें